कोटा:-यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर हैं। वे 12 मार्च तक कोटा दौरे पर रहेंगे और इस दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यूडीएच मंत्री पद यात्राओं के जरिए ज्यादा ज्यादा लोगों को साधने की कोशिश कर रहे हैं इसी के तहत 6 दिन तक लगातार पैदल यात्रा कोटा में निकलेगी।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अपने विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड में पदयात्रा के जरिए पहुंच रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। माना जा रहा है कि चुनावी साल होने के चलते मंत्री धारीवाल अभी से ही ज्यादा ज्यादा लोगों को साधने की कोशिश कर रहे हैं ताकि लोगों से शहर के कामों का भी फीडबैक मिल जाए। शनिवार को मंत्री शांति धारीवाल वार्ड वार्ड नंबर 28 में पदयात्रा में पहुंचे 4 लोगों से मुलाकात की।
उन्होंने इलाके में करवाए जा रहे कामों को लेकर भी लोगों से जानकारी लेते हुए समस्याओं को भी सुना। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल 4 से 6 मार्च तक अभियान के तहत वार्ड में पदयात्रा करेंगे। 3 दिन पदयात्रा के बाद 6 मार्च को वह होलिका दहन कार्यक्रम में भाग लेंगे और इसके बाद झालावाड़ रवाना हो जाएंगे। 9 मार्च तक वह झालावाड़ के भवानी मंडी, चोमेला, नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ स्थल उन्हेल में रहेंगे। 10 मार्च को कोटा पहुंच कर फिर 3 दिन तक लगातार हाथ जोड़ो अभियान के तहत पदयात्रा निकाली जाएगी।