डॉक्टर, शिक्षक और इंजीनियर्स को भी मिलेगा चीफ मिनिस्टर एक्सीलेंसी सम्मान
जयपुर :
देश में राजस्थान पहला राज्य बनने वाला है, जहां बेहतरीन कार्य करने वाले सरकारी अफसरों-कार्मिकों को मुख्यमंत्री एक्सीलेंसी अवार्ड दिया जाएगा। इस अवार्ड की शुरुआत आईएएस काडर से होगी और चरणबद्ध तरीके से सामान्य पदों के कार्मिकों तक यह अवार्ड दिए जाएंगे।
अभी राजस्थान में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे किसी अधिकारी-कर्मचारी के शानदार काम करने पर उसे पुरस्कृत किया जाता हो। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने गत दिनों एक सम्पूर्ण प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री गहलोत को भिजवाया है, जिसे गहलोत ने प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।
इस प्रस्ताव के तहत सबसे पहले आईएएस अफसरों का चयन किया जाएगा। उसके बाद आरएएस अफसरों का चयन होगा और फिर डॉक्टर, शिक्षक और विभिन्न विभागों में कार्यरत इंजीनियर्स का नम्बर आएगा। उसके बाद विभागों ने विभिन्न ग्रेड में कार्यरत कर्मचारियों के नाम मांगे जाएंगे।