एलन मस्क ने पूर्व कर्मचारी से ट्विटर पर माफी मांगी:बिना बताए नौकरी से निकालने के बाद उड़ाया था मजाक, दोनों के ट्वीट हो रहे वायरल

Business

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क को अपने ही पूर्व कर्मचारी से माफी मांगनी पड़ी। पहले तो मस्क ने ट्विटर पर वर्कर के दिव्यांग होने का मजाक उड़ाया, लेकिन लंबी बहस के बाद मस्क को माफी मांगनी पड़ी। दोनों की बातचीत के ट्विट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

दरअसल शनिवार (25 फरवरी) को ट्विटर ऑफिस में जब कुछ कर्मचारी पहुंचे तो वे सिस्टम पर लॉगइन नहीं कर पा रहे थे। पूछे जाने पर पता चला कि कंपनी से 200 कर्मचारियों को निकाल दिया गया है, लेकिन निकाले जाने का कोई कारण नहीं बताया गया। कई कर्मचारियों ने ट्विटर के अधिकारियों से लेकर मालिक यानी एलन मस्क तक को मेल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

इन कर्मचारियों में कंपनी में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर काम कर रहे हरलदुर थोरलियफसन शामिल थे। जब कोई स्पष्ट कारण नहीं पता चला तो थक हारकर हरलदुर ने मस्क से ट्वीट कर बिना बताए निकाले जाने का कारण पूछ लिया। मस्क ने इसका जवाब भी दिया। दोनों के बीच लंबी बातचीत के बाद एलन मस्क ने कर्मचारी को वीडियो कॉल किया और फिर सार्वजनिक तौर पर ट्विटर पर माफी भी मांगी। साथ ही हरलदुर को फिर से नौकरी पर रखे जाने की बात भी कही।

मस्क और दोनों के बीच बातचीत

  • हैली : हरलदुर थोरलियफसन का ट्विटर पर हैल्ली के नाम से अकाउंट है। हैली ने एलन मस्क को टैग करते हुए ट्वीट कर पूछा कि क्या वो नौकरी पर हैं भी या नहीं… पिछले नौ दिन से इस बारे में न तो HR की ओर से न ही मस्क की ओर से किसी मेल का कोई जवाब दिया गया। इस मसले पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। क्या आप कुछ बता सकते हैं?
  • मस्क : आप क्या काम करते रहे हैं?
  • हैली : यदि मैं इस बारे में ज्यादा कुछ बोलूंगा तो वह गोपनियता के सिद्धांत का उल्लंघन होगा। अगर आपके पास वकील हैं तो कृपया मुझे उनसे लिखित में जवाब दे दें कि मैं यह सब यहां पर बोल सकता हूं।
  • मस्क : इट्स अप्रूव्ड, आप आगे बढ़ें।
  • हल्ली : इसके बाद हल्ली ने खुद से जुड़ी पूरी जानकारी दे दी। उन्होंने यहां तक बताया कि वे यह भी जानते हैं कि एलन मस्क के कंपनी में आने के बाद से क्या कैसे किया गया?
  • आखिर में हैली ने एक बार फिर एलन से पूछा कि क्या उनका काम बचा है और क्या उन्हें कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से पैसा दिया जाएगा?
  • मस्क : इसके बाद मस्क ने हल्ली का मजाक बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने लिखा कि, ‘वास्तविकता यह है कि यह आदमी (जो अमीर भी है) ने कोई वास्तविक काम नहीं किया। वह बहाना बनाता रहा कि वह एक दिव्यांग है इसलिए वह टाइप नहीं कर सकता, लेकिन यहां तूफानी तौर पर ट्विट कर रहा है।
  • एलेक्स : इस बीच कंपनी के पूर्व कर्मचारी एलेक्स कोन भी ट्वीट किया। एलेक्स ने लिखा, ‘यह साफ है कि हल्ली ने मैनेजमेंट करके सब कुछ किया, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैं 100 अरब लोगों के सामने अपने एक पूर्व कर्मचारी से योग्यता साबित करने के लिए नहीं कहूंगा।’
  • मस्क : हल्ली एक प्रमुख, सक्रिय ट्विटर अकाउंट है और वह धनी हैं। सार्वजनिक रूप से उन्होंने सिर्फ इसलिए मुझे ट्विट किया, क्योंकि वह मुझसे भुगतान चाहते थे। जैसा कि मुझे बताया गया है, उसने पिछले चार महीनों से लगभग कोई काम नहीं किया है। ट्विटर पर उनके दावों के बावजूद कि उन्होंने काम किया, यह पता चला कि उन्होंने HR को बताया कि वह काम नहीं कर सकते क्योंकि वह टाइप नहीं कर सकते थे, लेकिन उसी अवधि में, ट्विटर पर एक तूफानी मैसेज टाइप कर रहे थे। फिर भी ट्विटर पर कई लोग उनका बचाव कर रहे हैं। यह मानवता में मेरे विश्वास को चोट पहुंचाता है। यह नहीं कह सकता कि मेरे मन में उसके लिए बहुत सम्मान है।’
  • हल्ली : नमस्कार एलन। आशा है, आप कुशल हैं। मैं भी ठीक हूं। मेरे स्वास्थ्य में आपकी रुचि के लिए मैं आपका आभारी हूं। लेकिन, चूंकि आपने इसका जिक्र किया है, मैं आपको और जानकारी देना चाहता हूं। मुझे मस्कुलर डिस्ट्रॉफी है। मेरे शरीर पर इसके कई प्रभाव हैं।’
  • इसके बाद हल्ली ने एक के बाद एक 10 ट्विट कर उन सभी समस्याओं को बताया जो उनकी बीमारी के वजह से उन्हें झेलनी पड़ती है। वह खुद से कोई काम नहीं कर पाते। वह बिस्तर से खुद से नहीं उठ पाते और यहां तक कि बाथरूम तक नहीं जा पाते।
  • हल्ली : मेरा परिवार काफी सपोर्टिव है और उनके दो बच्चे भी हैं। उन्होंने बीमारी के बावजूद एक कंपनी शुरू कि और बीमारी के बावजूद मेहनत की। कंपनी ने काफी ग्रोथ की। कोरोना में उनका स्वास्थ्य काफी खराब हो गया, तब उन्होंने अपनी कंपनी ट्विटर को बेचने का फैसला लिया। हल्ली के अनुसार, वह अपनी कंपनी से काफी पैसा कमा रहे थे, लेकिन ट्विटर ने उनकी कंपनी का काफी कम वैलुएशन निकाला।
  • एक ओर पूर्व कर्मचारी ने हल्ली के समर्थन में आवाज उठाई : ट्विटर के एक ओर पूर्व कर्मचारी डेनियल हफटन ने हल्ली समर्थन करते हुए लिखा कि, ‘जिसने भी हल्ली के साथ सीधे तौर पर काम किया है, वह जानता है कि उनकी कार्यशैली नेक्स्ट लेवल है। टर्नअराउंड के दौरान, यह देखना बेहद निराशाजनक है। हल्ली ठीक उसी तरह के व्यक्ति हैं, जिसे आप अपनी टीम में चाहते हैं। मुझे लगता है यहां कहीं न कहीं एक गहरी गलतफहमी है।’

एलन ने हेली को वीडियो कॉल किया, फिर मांगी माफी
डेनियल के कमेंट के बाद मस्क ने हल्ली को वीडियो कॉल किया और ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, ‘डेनियल के ट्वीट के बाद मैंने हल्ली को वीडियो कॉल किया ताकि हकीकत का पता लगाया जा सके। यह एक लंबी कहानी है। ट्वीट के जरिए संवाद करने के बजाय लोगों से बात करना बेहतर है।’

इसके अगले ट्विट में मस्क ने हल्ली से माफी मांगी। मस्क ने लिखा, ‘मैं हल्ली स्थिति के बारे में मेरी गलतफहमी के लिए माफी मांगना चाहता हूं। यह उन बातों पर आधारित था जो मुझे बताई गई थी, जो गलत थीं। उन्हें ट्विटर के साथ जोड़े रखने के लिए विचार किया जा रहा है।’