जयपुर:-राजस्थान भाजपा ने मिशन-2023 पर काम शुरू कर दिया है। सभी 200 सीटों पर जीत की रणनीति बनाने के लिए पूर्णकालिक और अल्पकालिक विस्तारक बनाए गए हैं। ये विस्तारक जनता और पार्टी के बीच में कड़ी का काम करेंगे और भाजपा की वैतरणी को पार लगाएंगे। भाजपा ने 200 विधानसभा सीटों पर 137 पूर्णकालिक विस्ताकर लगाए हैं। विस्तारकों के जरिए 21 लोगों की बूथ समिति बनाकर उनका सत्यापन किया जाएगा। साथ ही सभी 52 हजार बूथों पर 10 लाख से ज्यादा पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की जाएगी। यह काम भी विस्तारकों के जरिए किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति में पीएम नरेंद्र मोदी ने नेताओं को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए कुछ टिप्स दिए थे। उन्हीं के आधार पर पार्टी काम कर रही है। पार्टी ने साक्षात्कार के जरिए विस्तारकों का चयन किया है।
एक अप्रेल से फील्ड में उतरेंगे अल्पकालिक विस्तारक
पूर्णकालिक के अलावा भाजपा ने 1126 मंडलों के लिए 10 हजार अल्पकालिक विस्तारकों का भी चयन किया है। एक अप्रेल से ये सभी विस्तारक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में उतरकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। एक तरह से ये विस्तारक भी पूर्णकालिक विस्तारक के सहयोगी के रूप में काम करेंगे। ये विस्तारक 5 से 7 बूथों को मिलाकर बनाए गए शक्ति केंद्रों पर काम करेंगे। इन विस्तार को को पार्टी की तरफ से मोटरसाइकिल भी दी गई है।
95 सीटों पर पार्टी का रहेगा फोकस
वैसे तो पार्टी सभी 200 सीटों पर काम करेगी। मगर 95 उन सीटों पर ज्यादा फोकस रहेगा, जहां पार्टी हारी है या जीत का अंतर बहुत कम रहा है। इन सभी सीटों पर पार्टी के कार्यकर्ता वोटर्स से लगातार संपर्क में रहकर भाजपा के लिए माहौल बनाएंगे। मोदी सरकार के कामों की लोगों से चर्चा करने के साथ कांग्रेस सरकार की खामियों को लोगों तक पहुंचाने का काम पूरा कराएंगे।
एससी-एसटी की सीटों के लिए विशेष विस्तारक
पार्टी ने एससी-एसटी की सीटों पर विशेष फोकस किया है। इसके लिए एसटी के 100 बूथों के लिए 46 और एससी के 100 बूथों के लिए 25 अलग से पूर्णकालिक विस्तारक लगाए गए हैं जो इन बूथ पर काम करके भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे।