बीकानेर:-बीकानेर जिले के सैरुणा थाना क्षेत्र में बदमाश और पुलिस के बीच गुरुवार देररात को मुठभेड़ के दौरान जेएनवीसी थाने का हिस्ट्रीशीटर सीएडी कॉलोनी हाल आरके पुरम निवासी दीर्पू उर्फ दिपेन्द्र उर्फ दिपेन्द्रसिंह राजपूत बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश को ट्रोमा सेंटर लाया है, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जेएनवीसी थाने का हिस्ट्रीशीटर सीएडी कॉलोनी हाल आरके पुरम निवासी दीर्पू उर्फ दिपेन्द्र उर्फ दिपेन्द्रसिंह राजपूत को पुलिस टीम सैरुणा थाना क्षेत्र से बीकानेर ला रही थी। इसी बीच रास्ते में बदमाश ने पुलिस की पिस्तौल छीन ली और पुलिस कर्मचारियों पर फायर कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग हुई। पुलिस ने बदमाश दीपेन्द्र के पैर पर गोली मार कर काबू में किया।
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के घायल होने की सूचना पर आईजी ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पीबीएम अस्पताल में सुरक्षा के लिए हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी जेएनवीसी थाने का एचएस है, जिस पर लूट, मारपीट, हत्या का प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी को पुलिस सैरुणा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर बीकानेर ला रही थी। तब यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में पुलिस के किसी भी अधिकारी-जवान को गोली नहीं लगी।