माउंट आबू में चला प्रशासन का पीला पंजा I देलवाड़ा तिराहे पर प्रशासन ने की कार्रवाई I रातों-रात बनी अवैध दुकान को पालिका प्रशासन ने किया ध्वस्त I

Jaipur Rajasthan

सिरोही जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में अवैध निर्माण को लेकर कहीं न कहीं प्रशासन सख्त है और इसी के चलते प्रशासन को जैसे ही अवैध निर्माण की सूचना मिलती है तो प्रशासन त्वरित कार्रवाई करता हुआ नजर आता है इसी कड़ी में उपखंड अधिकारी राहुल जैन के निर्देशन में आज माउंट आबू के दिलवाड़ा तिराहे पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई जानकारी के मुताबिक देलवाड़ा तिराहे पर रातों-रात एक अवैध दुकान का निर्माण किया गया था जिसको लेकर के नगर पालिका के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने कार्रवाई करते हुए मौके से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया कार्रवाई के दौरान पटवारी रामाराम मौर्य सफाई निरीक्षक श्याम जमादार तरुण मुकेश एवं पालिका के कार्मिक मौजूद रहे