3 से 10 अप्रैल तक महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह में रहेगा प्रवेश बंद

National

उज्जैन:-विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को तीन अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। यह बड़ा बदलाव पं. प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर किया गया है।

यह जानकारी उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित बैठक के दौरान दी। कलेक्टर ने बताया कि आगामी 4 अप्रैल से 10 अप्रैल के मध्य सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा मुरलीपुरा के ठीक पहले खाली स्थान पर आयोजित हो रही है। इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन व्यवस्था में यह बड़ा बदलाव किया गया है।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि दर्शन व्यवस्था जिस तरह से महाशिवरात्रि के दौरान की गई थी, उसी के अनुरूप की जाए। पार्किंग के लिए भील धर्मशाला एवं कर्कराज पर पूर्वानुसार व्यवस्थाएं की जाएंगी। महाकाल लोक से दर्शनार्थियों को बैरिकेडिंग में लेकर मानसरोवर तक लाया जाए। बैरिकेडिंग में 8 स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था रहे। जूता स्टैंड, प्रकाश, पार्किंग, पेयजल की व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था भी महाशिवरात्रि की तरह की जाएगी। नृसिंह घाट पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। सीसीटीवी कैमरा द्वारा कंट्रोल रूम से श्रद्धालुओं के मूवमेंट की लगातार मॉनीटरिंग की जाए।