कोटा:-हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा आज कोटा दौरे पर रहे। उन्होंने सर्किट हाउस में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के मुद्दे को लेकर मीडिया से बातचीत की। मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा- सीएस व डॉक्टर्स के बीच समझौता हुआ है। समझौतों को लागू करेंगे। कोटा मॉडल को लेकर उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने में सरकार को कोई एतराज नहीं है। पूरे देश में राजस्थान ऐसा राज्य है। जहां राइट टू हेल्थ बिल पास किया है। जैसे ही राज्यपाल की मंजूरी मिल जाएगी। रूल्स बनाकर पूरे प्रदेश में बिल्कुल लागू कर देंगे।
उन्होंने कहा- डॉक्टरों के साथ समझौता हो गया। डॉक्टरों की दो तीन बातें थी वो हमने सब मान ली। आज इस बिल पर पूरा देश राजस्थान की तरफ देख रहा है। डॉक्टर्स से समझौता करने में 16 दिन का वक्त लगने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- हमारी तरफ से वही बात थी, लेकिन डॉक्टर्स बिल वापसी की मांग कर रहे थे।हमने कहा था कि बिल वापस किसी भी कीमत पर नहीं होगा। बात के लिए कभी मना नहीं किया। समझौता लागू होना किसी की जीत नहीं जनता की जीत है।
मुख्यमंत्री ने सही कहा
आरएसएस लॉबी के डॉक्टर को गुमराह करने के सवाल पर मंत्री परसादी लाल ने कहा- इस बारे में मुझे पता नहीं। अगर मुख्यमंत्री ने कहा होगा तो ठीक ही कहा होगा।
सचिन पायलट खुद सम्मेलन करने में सक्षम
कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सचिन पायलट के नहीं आने के सवाल पर परसादी लाल ने कहा- पार्टी में सब एक है। सारी कांग्रेस एक है। एक रहेगी। लोगों को गलतफहमी निकाल देनी चाहिए इलेक्शन कैंपेन में सभी लोग आएंगे। उन्होंने हंसते हुए कहा- सचिन पायलट खुद सम्मेलन करने में सक्षम, कहीं भी कर लेंगे।
ओम बिरला पर साधाना निशाना
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने को लेकर उन्होंने स्पीकर ओम बिरला पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- स्पीकर तो इतना दबाव में हैं फैसले की कॉपी आने से पहले ही राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी। इतना कमजोर स्पीकर तो सदन में कभी देखा ही नहीं। यह देश के लोकतंत्र के लिए घातक है।
मंत्री परसादी लाल ने कहा देश को सुप्रीम कोर्ट से कोई बड़ा नहीं है। अगर राहुल गांधी देश व सुप्रीम कोर्ट से बड़े होते हैं तो सूरत की अदालत में जमानत की अर्जी क्यों लगाते। राहुल गांधी ने कोर्ट का सम्मान किया है। कोर्ट में पेश होकर अपील की है। बीजेपी वाले संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं।