Jaipur : राजधानी जयपुर में अवैध हथियारों की खरीद — फरोख्त के खिलाफ एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है । जयपुर ईस्ट की डीएसटी टीम ने हथियार तस्कर रूपसिंह मीणा सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 5 पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए है । डीसीपी ईस्ट राजीव पचार के नेतृत्व में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी डीएसटी टीम को ईस्ट जिले में अवैध हथियारों की खरीद — फरोख्त की सूचनाएं मिली थी । सूचना को पुख्ता करते हुए पुलिस ने आदर्श नगर , खोह नागोरियान और कानोता इलाके में संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी रूपसिंह मीणा , संदीप राज और मनोज को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए । प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी रूपसिंह मीणा बीए पास है । जो बजरी सप्लाई करते — करते करौली के नेहरू मीणा से हथियार लाकर बेचने लगा । इस दौरान जयपुर के प्रॉपर्टी डीलर संदीप राज और मनोज ने प्रॉपर्टी के काम में लोगों को डराने धमकाने के लिए रूपसिंह मीणा से हथियार खरीदे थे ।फिलहाल पुलिस बदमाशो से पूछताछ कर रही है..