जयपुर:-सुभाष चौक इलाके में रहने वाले रामप्रसाद के आत्महत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रामप्रसाद के वायरल वीडियो में जलदाय मंत्री महेश जोशी सहित कई लोगों पर मकान निर्माण में बाधा डालने के साथ ही पड़ोस में बन रही होटल के धड़ल्ले से निर्माण होने के आरोप लगाए। रामप्रसाद के आरोपों के बाद मंगलवार को नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया। नगर निगम हैरिटेज की टीम ने निर्माणाधीन होटल पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त के निर्देशन में छत का पंक्चर करने का काम किया जा रहा है।
सीएम की फटकार के बाद जागा नगर निगम
बताया जा रहा है सीएम ने भी पूरे मामले में नाराजगी जताते हुए निगम प्रशासन को तलब किया, जिसके बाद ही निगम प्रशासन ने होटल को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की है। सीएम ने निगम प्रशासन को फटकार भी लगाई है। संभावना जताई जा रही है मामले में कुछ अधिकारियों पर गाज भी गिर सकती है।
सतर्कता उपायुक्त को सुरक्षा घेरे में निकाला
कार्रवाई के लिए पहुंचे सतर्कता उपायुक्त नीलकमल पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और घेराबंदी कर दी। इस पर पुलिस के सुरक्षा घेरे में उन्हें गाड़ी तक पहुंचाकर रवाना किया गया। हालांकि उनकी गाड़ी को फिर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला।
किरोड़ी लाल मीणा बैठे धरने पर
रामप्रसाद के आत्महत्या मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी कूद गए हैं। किरोड़ी के भाई जगमोहन मीणा पहले से ही धरना दे रहे थे। अब किरोड़ी भी धरने में शामिल हो गए हैं। किरोड़ी ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मामले में लिप्त लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।