जयपुर:-प्रदेश कांग्रेस की एक कार्यशाला के दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व भंवर सिंह भाटी ने जमकर अपनी सरकार का बखान किया और बीजेपी पर हमला बोला। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हमारी सरकार ने 5 सालों में शानदार काम किया है और जनता को योजनाओं का लाभ मिल रहा है जबकि बीजेपी विपक्ष की भूमिका निभाने में भी नाकाम रही है। वही ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी कहा कि हमारी सरकार ने 5 बजट पेश किए और पांचों में ऐतिहासिक काम हुए हैं।
आने वाले चुनाव में भी हमारी सरकार फिर से बनेगी, मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि हमारी सरकार ने 5 बजट पेश किए हैं बजट के जरिए प्रदेश का ऐतिहासिक विकास हुआ है। साल 2023- 24 का जो बजट हुआ है वह ऐतिहासिक है, बजट में ऐतिहासिक घोषणा हुई है चाहे वह 19 जिले बनाने की बात हो, चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपए का बीमा हो या फिर 500 रुपए में गैस सिलेंडर हो। 24 अप्रैल से महंगाई राहत शिविर जो शुरू हो रहे हैं उससे लोगों को राहत मिलेगी।
पहली बार ऐसा हो रहा है बजट 2023- 24 जो पारित हुआ है उसका टेंडर भी जारी कर दिया गए हैं। मुख्य मुख्यमंत्री के दूरदर्शी सोच की वजह से ही राजस्थान में ऐतिहासिक काम हुए हैं। भंवर सिंह भाटी ने कहा कि बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा फेल हो गई है उसमें जन तो कहीं नजर ही नही आ रहा। भंवर सिंह भाटी ने कहा कि जो वादे हमने 2018 में जनता से किए थे उससे कहीं ज्यादा काम हमने कर दिए हैं।
अच्छे दिन और 15 लाख का इंतजार कर रही जनता
वही कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जनता अच्छे दिन और 15 लाख रुपए खाते में आने का इंतजार कर रही है। लेकिन अभी तक 15 लाख नहीं आए हैं। बीजेपी ने झूठे वादे करके जनता से वोट लिए लेकिन अब जनता में नाराजगी है, कांग्रेस पार्टी ने 4 साल में शानदार काम किए हैं और इसका लाभ भी लोगों को मिल रहे हैं। यही वजह है कि राजस्थान की जनता के चाहती है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बने। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल धर्म के नाम पर लोगों को भड़का कर वोट लेना जानती है। लोगों को भड़काने के लिए उन्हें कई बार षड्यंत्र किए लेकिन अब उनके षड्यंत्र फेल हो रहे हैं।