चूरू:-चुरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर ट्रेलर और वेन टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर घायल को भर्ती कराया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
रतनगढ़ पुलिस के थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने बताया कि अनाज से भरा टेलर सुजानगढ़ से रतनगढ़ की तरफ जा रहा था फोन राम व्हेन रतनगढ़ से सुजानगढ़ की ओर जा रही थी। मेगा हाईवे पर गांव पर निहारा और लोहा के बीच दोनों वाहन में भिड़ंत हो गई अनाज से भरा ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया।
हादसे में मारे गए 3 लोगों की पहचान कर ली गई है। इसमें भोजलाइ निवासी कालूराम, दिलीप कुमार और कलवारी निवासी नेमीचंद गायक के रूप में हुई है। एक ही पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर फरार हो गया है। इस घटना के बाद हाईवे का रास्ता जाम हो गया और बड़ी मेहनत के बाद खुलवाया गया।