अमित शाह,धर्मेंद्र प्रधान,गजेंद्र सिंह शेखावत,और कांग्रेस विधायकों के खिलाफ अधिवक्ताओं ने ईडी में कराया प्रकरण दर्ज

Jaipur

जयपुर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राजाखेड़ा के महंगाई राहत शिविर की सभा में 7 मई को भाषण देते हुए कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मिलकर सरकार गिराने का षडयंत्र किया था और कांग्रेस के कुछ विधायकों को पैसे बांट दिए उन्होंने कहा कि जिस जिस विधायक ने 10 – 20 करोड़ रुपए लिए है उस राशि को वापस अमित शाह को वापस लौटा दें और उसमें से कुछ राशि खर्च कर ली हो तो वह एआईसीसी से वापस दिलवा देंगे अन्यथा उसका पैसा रखोगे तो हमेशा दबाव बनाकर रखेंगे।  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डराएंगे धमकाएंगे जैसा वे गुजरात में करते हैं और महाराष्ट्र में शिवसेना के दो टुकड़े करा चुके हैं। अमित शाह बहुत खतरनाक खेल खेलते हैं।यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और 8 मई के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।

पूनम चंद भंडारी एडवोकेट, आईजी खजुरिया एडवोकेट व डॉक्टर डीएन शर्मा एडवोकेट के अनुसार इन लोगों ने और  कांग्रेस के विधायकों ने मनी लांड्रिंग एक्ट की धारा तीन के तहत अपराध किया है इसलिए प्रवर्तन निदेशालय को आज ईमेल के जरिए लिखित में शिकायत की गई है कि मामला गंभीर है और किसी साधारण व्यक्ति ने नहीं बल्कि राजस्थान सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह आरोप लगाया है इसलिए इसकी जांच की जाए और विधायकों से पैसा बरामद किया जाए और यदि उन्होंने संपत्ति खरीद ली है तो उसे जब्त की जाए।