CBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी:87.33% स्टूडेंट पास, फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं मिलेगी; मैरिट लिस्ट भी जारी नहीं

Breaking-News Front-Page Youth

नई दिल्ली:-CBSE ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने शुक्रवार को रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले 87.33% बच्चे पास हुए हैं।

CBSE ने तय किया है कि इस साल रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा।

बेवजह के कॉम्पिटिशन से स्टूडेंट्स को बचाने के लिए इस साल मैरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जा रही है।

त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। 84.67% लड़के और 90.68% के साथ लड़कियां पास हुईं।

लड़कियां, लड़कों के मुकाबले 6.01% आगे रहीं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मोबाइल ऐप उमंग, डिजिलॉकर और बोर्ड की बेवसाइट पर देख सकते हैं।

ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट
CBSE की 10वीं-12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर देख सकते हैं। यहां छात्र-छात्राएं इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने मोबाइल पर भारत सरकार का उमंग ऐप डाउनलोड करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।

एसएमएस के जरिये ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं।
  • Text Message पर जाकर सीबीएसई 12वीं टाइप कर बिना स्पेस दिए बिना Roll Number दर्ज करें।
  • इसके बाद 77388299899 पर भेजें।
  • रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आ जाएगा।

स्कोर कार्ड चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • रोल नंबर
  • स्कूल नंबर
  • जन्म तिथि
  • एडमिट कार्ड आईडी।

रिजल्ट चेक करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस

  • सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.incbseresults.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक लॉग इन विंडो दिखाई देगी।
  • सीबीएसई 12 वीं का रोल नंबर दर्ज करें।
  • स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आगे के जरूरत के लिए सीबीएसई रिजल्ट डाउनलोड करें।

3883710 स्टूडेंट्स ने दिया था CBSE एग्जाम
देश में CBSE 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी। 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 मार्च तक चली थीं। दोनों एग्जाम में 3883710 परीक्षार्थी बैठे थे। कक्षा 10वीं के 2186940 और 12वीं के 1696770 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

यहां देखिए किस रीजन में कितने प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए…