पायलट की जन संघर्ष पदयात्रा को लेकर कांग्रेस मुख्यालय पर प्रभारी रंधावा ने ली बैठक,हाईकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट

Front-Page National

पायलट की जन संघर्ष पदयात्रा के बाद दिल्ली में हलचल तेज है। पार्टी नेतृत्व अब राजस्थान के बारे में सोचने लगा है फैसला कब होगा अभी फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन यह स्पष्ट है कर्नाटक चुनाव के नतीजे के बाद ही  यहां के मसले पर कोई निर्णय हो पाएगा !भ्रष्टाचार के खिलाफ और पेपर लीक के मामले को लेकर सचिन पायलट की जन संघर्ष पदयात्रा को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पर प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने बैठक ली। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,तीनों सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह, अमृता धवन और काजी मोहम्मद निजामुद्दीन शामिल हुए। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सचिन पायलट की यात्रा के बारे में अपनी और से जानकारी प्रस्तुत की।  इसके बाद रंधावा ने कहा कि इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद दिल्ली आ जाएंगे दोनों रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए रंधावा ने कहा कि पायलट की यात्रा पर हम नजर बनाए हुए हैं।  खड़गे साहब के आने के बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि पायलट किए निजी यात्रा है पार्टी का इसमें कोई लेना देना नहीं है। रंधावा इस बार जल्दबाजी में कोई बयान  नहीं दे रहे हैं। वह इतना ही कह रहे हैं कि मैं अपने व्यू के साथ रिपोर्ट दूंगा फैसला करने का अधिकार तो राष्ट्रीय अध्यक्ष को है वह क्या करते हैं ? लेकिन पायलट की जन संघर्ष पदयात्रा पर नजर बनाए हुए हैं और हर गतिविधियों को बारीकी से देखा जा रहा है।

पायलट की जन संघर्ष पदयात्रा के बाद दिल्ली में हलचल तेज है। पार्टी नेतृत्व अब राजस्थान के बारे में सोचने लगा है फैसला कब होगा अभी फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन यह स्पष्ट है कर्नाटक चुनाव के नतीजे के बाद ही  यहां के मसले पर कोई निर्णय हो पाएगा !