जयपुर:-सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक कांड के आरोपी उप प्राचार्य शेर सिंह और अनिल मीणा को पदोन्नति देने के मामले में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक गौरव अग्रवाल को एपीओ और दो सहायक निदेशक प्रीति जालोपिया और संदीप जैन के साथ ही प्राचार्य हरीश परमार को निलंबित किया है।
हालांकि जानकारी मिलने के बाद पदोन्नति आदेश वापस ले लिए गए थे। लेकिन इस मामले में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। यह कहा जा रहा है कि विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक मार्च में हो चुकी थी। जबकि शेर सिंह मीणा को अप्रैल में बर्खास्त किया था। विभागीय जांच में सामने आया कि सहायक निदेशक प्रीति जा लो प्रिया के सेक्शन से ही रिपोर्ट गई थी कि किसी भी के खिलाफ विभागीय जांच शेष नहीं है। संदीप जैन के अनुभाग से पदोन्नति का कार्य हुआ। प्राचार्य हरीश परमार ने शेर सिंह का नाम वेबसाइट से नहीं हटाया था। इसी के चलते यह पदोन्नति हो गई।