हार का डर या BJP-शिंदे ने मानी राज ठाकरे की बात?
मुंबई : अंधेरी पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर आज दोपहर एक खबर ने राजनैतिक हलकों में कई प्रश्न पैदा कर दिए हैं। खबर के अनुसार भाजपा ने इस उपचुनाव से अपने कैंडिडेट मुरजी पटेल का नाम वापस ले लिया है। इसके बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना के उम्मीदवार रुतुजा लटके का निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है। इससे पूर्व महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर पटेल के नामांकन को वापस लेने की अपील की थी।
अंधेरी पूर्वी विधानसभा सीट के लिए जब उपचुनाव की घोषणा हुई तो इसे बीएमसी चुनाव का सेमीफाइनल माना गया। कहा गया है कि इस उपचुनाव के नतीजे का संदेश बीएमसी तक जाएगी। इसलिए उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों खेमे के लिए यह लड़ाई काफी अहम मानी जा रही थी।