उदयपुर:-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 जून को उदयपुर दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के मौके पर उदयपुर में आयोजित होने वाले लोकसभा क्षेत्र के महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इससे पहले 27 जून को उदयपुर आने का कार्यक्रम था उसमें बदलाव हुआ है।
प्रदेश भाजपा द्वारा अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उदयपुर संभाग से आते हैं ऐसे में कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक कर चुके हैं। कार्यक्रम में प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कानून राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल और किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी सहित कई नेता भाग लेंगे।