“द साइबेरियन स्ट्रे” का विख्यात संगीतकार समीर ने किया विमोचन

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-विख्यातप संगीतकार समीर ने गुरुवार को सांय स्थानीय आरएएस क्लब में आशी गालरिया और अस्मि धाकड़ द्वारा लिखित पुस्तक “द साइबेरियन स्ट्रे” का विमोचन किया। आशी प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अस्मि ट्रोमा सेंटर प्रभारी अनुराग धाकड़ की पुत्री है। 

समीर अंजान ने बारहवीं कक्षा की छात्राओं आशी गालरिया और अस्मि धाकड़ को अल्पायु में कहानी लेखन कर पुस्तक प्रकाशित किये जाने पर बधाई दी एवं उनके रचनात्मक भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी आपाधापी की जिंदगी में बच्चों की रचनात्मकता के लिए प्रेरित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के साथ समय बिताने एवं उनके  भविष्य के प्रति गंभीरता बरतने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने जीवन मे सफलता के लिए पूरी शिद्द्त से श्रेष्ठ कर्म करने का आव्हान करते हुए अपनी  फिल्म यात्रा पर प्रकाश डाला।

समारोह के विशिष्ट अतिथि एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ राजीव बगरहट्टा ने आशी गालरिया और अस्मि धाकड़ को बधाई देते हुए उनकी सृजनात्मकता की सराहना की।उन्होंने बताया कि उन्होंने दोनों लेखिकाओं की पुस्तक की चर्चा करते हुए कहा कि इसे पढ़कर उन्होंने स्वयं इस पुस्तक से प्रेरणा ली है। 

प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण वैभव गालरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अपनी पुत्री आशी और डॉ. अनुराग धाकड़ की पुत्री अस्मि को बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये सभी अतिथियों के प्रति साधुवाद व्यक्त किया। 

समारोह में दोनों लेखिकाओं आशी गालरिया एवं अस्मि धाकड़ से सुश्री मनजोत चांवला ने पुस्तक व पुस्तक में शामिल कहानियों के बारे में चर्चा की। एसएमएस ट्रोमा प्रभारी डॉ अनुराग धाकड़ ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।