उदयपुर:-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद किसी भी सरकार की मुख्य जिम्मेदारी पीड़ित परिवार को सुरक्षा व सम्बल प्रदान करना होता है। अफसोस की बात है कि प्रदेश की गहलोत सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से विफल रही। आज भी पीड़ित परिवार और उनके रिश्तेदार दहशत में जीवनयापन कर रहें है। गवाहों को भी लगातार धमकियां मिल रही है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी मंगलवार कोउदयपुर दौरे पर रहे जहां मेरा बूथ-सबसे मजबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम को डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी मंडल में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ देखा और सुना। 30 जून को केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महा जनसंपर्क अभियान के तहत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा की तैयारियों को लेकर जायजा लिया और व्यवस्थाओं को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसके बाद एक वर्ष पहले आतंकी हत्या में मारे गए कन्हैयालाल के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, परिजनों से मुलाकात की और संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद किसी भी सरकार की मुख्य जिम्मेदारी पीड़ित परिवार को सुरक्षा व सम्बल प्रदान करना होता है। अफसोस की बात है कि प्रदेश की गहलोत सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से विफल रही। आज भी पीड़ित परिवार और उनके रिश्तेदार दहशत में जीवनयापन कर रहें है। गवाहों को भी लगातार धमकियां मिल रही है।
उन्होंने कहा कि उदयपुर का मालदास स्ट्रीट बाजार जहां पर लोगों की काफी भीड़ रहती थी, इस दुर्घटना के एक साल बाद भी जन जीवन सामान्य नहीं हो पाया है। गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। दहशत के कारण आम आदमी यहां आने से भी घबराता है। कई व्यापारियों ने दुकाने खाली कर दी और बचे हुए दुकानदार आज भी डर के माहौल में जीने को मजबूर है।
गहलोत सरकार ने यहां पर स्थिति सामान्य करने के लिए कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए, सरकार को कडे कदम उठाने चाहिए और जनता को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि अगर कोई किसी प्रकार की धमकी देता है, तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी, जिससे जनता भय मुक्त हो।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आतंकी घटना के दोनों आरोपियों रियाज और गौस मोहम्मद को पकडवाने वाले शक्ति सिंह और प्रहलाद को बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया था और दोनों की सुरक्षा के लिए गार्ड और लाइसेंसधारी बंदूक देने की बात कही गई थी, लेकिन आज तक दोनों युवक बेराजगार होकर सुरक्षा की गुहार लगाते भटक रहे हैं। दोनो को अपनी जान का खतरा है और परिवार पर भी हमले की आशंका है। सरकार की ओर से सुरक्षा और सहायता नहीं दिये जाने पर ये लाचार हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि 28 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर में, 29 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर और 30 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
उदयपुर में होर्डिंग्स के माध्यम से केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों और ऐतिहासिक कार्यों को दिखाया जाएगा। भाजपा के सभी मोर्चों ने अलग-अलग योजनाओं को दिखाने के लिए होर्डिंग दिखाएंगे। जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि इत्यादि अनेक योजनाओं का लाभ मिला है। इस रैली में जनता गृहमंत्री अमित शाह जी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करेगी।