राजस्थान वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष टंडन ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र आनासागर बारादरी में हो रहे लीकेज

Ajmer Rajasthan

अजमेर:-राजस्थान वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष एडवोकेट राजेश टंडन ने आनासागर झील की बारादरी में जगह जगह आई दरारो की मरम्मत करवाने के साथ ही स्मार्ट सिटी के द्वारा कराए गए कार्यो की जाचं करवाने की मांग की है।

एडवोकेट टंडन ने सीएम गहलोत को लिखे पत्र में बताया कि  आनासागर का स्कैप चैनल द्वारा जो पानी निकासी हो रही है स्कैप चैनल में आनासागर बारादरी पर जगह-जगह दरार आई हुई है जिससे वहां की मिट्टी बैठ रही है और जिस कारण यह बारादरी कभी भी पूर्ण रूप से टूट सकती है जिसके कारण संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल जेएलएन, काला बाग, नगीना बाग, सुन्दर विलास, ब्रहम्पुरी और पूरा वार्ड 68 पूर्णतया जलमग्न हो जाएगा। इस पूरे क्षेत्र में पानी की भराव क्षमता करीबन 20 फुट हो जाएगी और इस जल भराव क्षमता का बढ़ाव तकरीबन श्रीनगर रोड तक के सभी क्षेत्र पानी से जलमग्न हो सकते हैं।

इस पर अजमेर नगर निगम और सिंचाई विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है मिट्टी के कट्टे लगाकर दरारों को ढका जा रहा है। जो कि कभी भी कोई विकराल रूप ले सकती है। स्मार्ट सिटी द्वारा चलाए गए कार्यों में पाथवे चौपाटी सैवन वन्डर्स का जो निर्माण हुआ है उसमें आनासागर की भराव क्षमता को बहुत कम कर दिया गया है। इसमें आपसी सांठ गांठ से अतिक्रमण कर्मियों को भरपूर फायदा पंहुचाया गया है। इसमें हाई कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना हुई है। इस तरह जनहानि हानि हो सकती है समय रहते इसका उपचार किया जाए। जिससे जानमाल की हानि ना हो ।