हिण्डोली:-हिण्डोली मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को कस्बे में विभिन्न खेलों के लिए आए खिलाडिय़ों ने भाग लिया। यहां पर कबड्डी व क्रिकेट प्रतियोगिता देखने बाहर से बड़ी संख्या में दर्शक आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार शक्रवार सुबह से ही तेजाजी की पाल पर कबड्डी के मैच शुरू हुए।जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय व बाहर से लोग मैच का आनंद ले रहे थे। तेजाजी मैदान खचाखच दर्शकों से भरा हुआ है। वही देव छात्रावास में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जहां पर भी क्रिकेट प्रेमी खेल का आनन्द उठा रहे हैं। यहां पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचने पर हिण्डोली खेल गांव बना हुआ नजर आ रहा है। प्रतियोगिता के ब्लॉक प्रभारी योगेश शर्मा एवं मुख्य निर्णायक शिवराज खींची ने बताया कि यहां पर 42 ग्राम पंचायतों से महिलाएं पुरुषों की कई टीमें भाग ले रहे हैं।यहां पर खिलाडिय़ों को खेल में पूरा समय दिया जा रहा है ताकि जिला स्तर पर अच्छी परफॉर्मेंस मिल सके। इस दौरान शारीरिक शिक्षक तुलसीराम, महावीर खींची, रामबाबू पाराशर, जीतू शर्मा, दीपिका पाराशर, सुमित्रा खींची, मनोज आर्य, पुरुषोत्तम शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, रमेश सहित बड़ी संख्या में शारीरिक शिक्षक खेल में लगे हुए हैं।