आनंदा सिटी मे नंदोत्सव मनाया गया

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-सांगानेर स्थित मंगलम आनंदा सिटी मे नन्दोत्सव मनाया गया जिसमे अधिक संख्या मे आनंदावासी पहुंचे और नन्दोत्सव का लुफ्त उठाया
नन्दोत्सव मे कही लोग अपने बच्चों को राधा बनाके लाये तो कही भगवान कृष्ण का रूप दिखे
नन्दोत्सव मे फैंसी ड्रेस कम्पटीशन,डांस कम्पटीशन भी हुए छोटे-बड़े सबने डांस कम्पटीशन मे भाग लिया
छोटे-छोटे बच्चें इतने सुंदर लग रहे थे की मानो भगवान कृष्ण और राधा खुदी रास रचाने आये हो

ठाकुर जी को 56 भोग प्रसाद की झाँकी सजाई गयी

नन्दोत्सव ख़तम होने के बाद आनन्दवासियों को 56 भोग पप्रसादी का वितरण किया गया

मंदिर प्रागण मे दही हांड़ी का भी कम्पटीशन हुआ जिसमे एक डंडा और आँख पर काली पट्टी बाँध कर हांड़ी को फोड़ना था

नन्दोत्सव RWA मंदिर समिति द्वारा किया गया

नन्दोत्सव मे डांस की कुछ झलके:-