अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना:-जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति मनांगाग्वा 

Sports T-20 World Cup

सहवाग ने भी लिए मजे

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर एक रन की रोमांचक जीत के बाद मिस्टर बीन टॉप ट्रेंड पर है। सोशल फैंस मिस्टर बीन से जुड़ी पोस्ट कर पाकिस्तानियों के खूब मजे ले रहे हैं। फैंस तो फैंस जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन दाम्बुद्जो मनांगाग्वा ने भी पाकिस्तान को ट्रोल किया है।

80 साल के मनांगाग्वा ने एक पोस्ट में बधाई देते हुए लिखा- ‘जिम्बाब्वे के लिए क्या शानदार जीत। शेवरॉन को बधाई। अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना।’
इस पोस्ट पर शाहबाज का बयान

अब इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पलटवार किया है। मनांगाग्वा की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए उन्होंने लिखा, ‘भले ही हमारे पास असली मिस्टर बीन ना हों लेकिन हम में खेल भावना जरूर है। हम पाकिस्तानियों की एक मजेदार आदत है – हार के बाद जोरदार वापसी करने की।’

इसके बाद उन्होंने मनांगाग्वा को जिम्बाब्वे की जीत के लिए भी बधाई दी। ‘मि. प्रेसिडेंट: बधाई हो। आपकी टीम ने आज बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।’
अब एक नजर डालते हैं जिम्बाब्वे की उस रोमांचक जीत पर…
जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन की करारी शिकस्त दी है। पर्थ में गुरुवार को जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में पाक बल्लेबाज 8 विकेट पर 129 रन ही बना सके। इस हार के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल की होड़ से करीब-करीब बाहर हो गया है।
अब जानिए क्यों ट्रेंड में है मिस्टर बीन
मैच से पहले दोनों देशों के फैंस मिस्टर बीन को लेकर आपस में भिड़ गए, क्योंकि PCB ने कुछ फोटोज पोस्ट कर इस पुराने विवाद को हवा दी। उसने प्रैक्टिस से पहले ये तस्वीरें पोस्ट कीं। इसके बाद जिम्बाब्वे के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे, क्योंकि तुमने एक बार असली के जगह नकली पाकिस्तानी मिस्टर बीन दिखा दिया था। हम इस विवाद को मैदान पर देखेंगे। दुआ करो की कल बारिश तुम्हें बचा ले।’
अब जानिए क्या है मिस्टर बीन विवाद
2016 में एक कृषि शो में पाकिस्तान ने एक नकली कलाकर को मिस्टर बीन बनाकर भेज दिया था। उसके बाद से जिम्बाब्वे के लोग पाकिस्तान पर भड़के हुए हैं।
कौन है मिस्टर बीन
मिस्टर बीन (MR. Bean) एक किरदार है। जो लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं। रोवन एटकिंसन (Rowan Atkinson) मिस्टर बीन का किरदार निभाते हैं।
मिस्टर पाक बीन का नाम मोहम्मद आसिफ है?
पाकिस्तान में मोहम्मद आसिफ नाम के एक मिमिक्री आर्टिस्ट हैं। जो पाकिस्तान के कई शो में असली मिस्टर बीन यानी रोवन एटकिंसन की मिमिक्री कर चुके हैं। आसिफ कई पाकिस्तानी विज्ञापनों में मिस्टर बीन की एक्टिंग करते हुए देखे जा चुके हैं। हबीब बैंक लिमिटेड के एक विज्ञापन में आसिफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का ऑटोग्राफ लेते नजर आए थे।

क्या बोले मिस्टर पाक बीन?
मैच के बाद मोहम्मद आसिफ ने अपने फेसबुक चैनल ‘मिस्टर बीन पाकिस्तान’ पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा- हैलो, कैसे हैं आप सब? मैं हूं मिस्टर पाक बीन। जी हां, पाक बीन। आई लव यू जिम्बाब्वे। मुझे जिम्बाब्वे और वहां के लोग पसंद हैं। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे का क्रिकेट बहुत टफ है। दोनों के मुकाबलों में चौके-छक्के पड़ते हैं। आगे और भी मैच होंगे। जिम्बाब्वे और सभी देशों को लोगों को बहुत सारा प्यार। आई लव यू पाकिस्तान, बाय-बाय।

सीम जाफर ने लिखा- ‘जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया है और इसे अपसेट यानी के उलटफेर मत कहो। यह अपमानजनक होगा। जिम्बाब्वे ने बहुत अच्छा खेला है और सभी सम्मान और प्रशंसा के पात्र हैं।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *