एलन मस्क के ट्विटर चीफ बनने पर
New Delhi
केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें ट्विटर का मालिक बदलने की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, ‘भारत में अपना कानून है। इस कानून का सभी को पालन करना होगा।’
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं। मास्क की ओर से ट्विटर का अधिग्रहण के बाद केंद्र सरकार की ओर से भी बयान सामने आया है। आईटी व सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि उम्मीद है कि ट्विटर भारत के आईटी नियमों का पालन करेगा। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म के मालिक के हिसाब से कानून नहीं बदलने वाले हैं।
राजीव चंद्रशेखर ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें ट्विटर का मालिक बदलने की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, ‘भारत में अपना कानून है। इस कानून का सभी को पालन करना होगा।’ इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री से एक्ट्रेस कंगना रनौत समेत कुछ भारतीयों के ट्विटर अकाउंट बैन को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही नया आईटी नियम लाया जाएगा, जो कि हर किसी पर लागू होगा।
कंगना का ट्विटर अकाउंट है सस्पेंड
गौरतलब है कि पिछले साल मई में कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट नियमों का उल्लंघन करने की वजह से स्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया गया था। कंगना ने आज इंस्टाग्राम स्टोरीज पर यूजर का पोस्ट शेयर किया। कंगना ने एक न्यूज आर्टिकल की हेडलाइन भी शेयर की जिसमें लिखा है, एलन मस्क ने ट्विटर का चार्ज लिया और सीईओ पराग अग्रवाल सहित उच्च पदों पर बैठे दूसरे लोगों को हटा दिया। आगे कंगना ने ताली बजाने वाला इमोजी शेयर किया है।
भारत सरकार और ट्विटर के बीच विवाद
मालूम हो कि इसी साल जुलाई में भारत सरकार ने ट्विटर से कुछ आपत्तिजनक सामाग्री हटाने की अपील की थी। यह मामला कोर्ट में चला गया था। अदालत में ट्विटर के अधिकारी कुछ सामाग्री हटाने पर सहमत भी हो गए। अगर बीते 2 सालों की बात करें तो भारत सरकार ने ट्विटर से स्वतंत्र सिख राज्य बनाने, किसानों के विरोध के बारे में गलत सूचना फैलाने, कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों को गलत अर्थों में फैलाने जैसे तथ्यों को हटाने की अपील की थी।