वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरा मुकाबला जीत लिया है। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। इससे पहले टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और अफगानिस्तान को भी हराया था।
चेन्नई में बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 42.5 ओवर में 2 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया। केन विलियमसन ने 78 और डेरिल मिचेल ने 89 रन बनाए। पहली पारी में लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट झटके।
मिचेल की पारी ने किया फिनिश
विलियमसन के रिटायर्ड होने के बाद भी डेरिल मिचेल ने अपनी पारी जारी रखी। उन्होंने 67 बॉल पर 89 रन बनाए और ग्लेन फिलिप्स के साथ टीम को जीत दिला दी। फिलिप्स ने 11 बॉल पर 16 रन बनाए। टीम से रचिन रवींद्र ने 9, डेवोन कॉन्वे ने 45 और केन विलियमसन ने 78 रन बनाए।
बांग्लादेश से मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन को 1-1 विकेट मिला। बाकी बॉलर्स कोई विकेट नहीं ले सके।
78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए विलियमसन
12 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद कप्तान केन विलियमसन ने डेरिल मिचेल के साथ न्यूजीलैंड को संभाला। विलियमसन ने फिफ्टी पूरी करने के बाद डेरिल मिचेल के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप भी कर ली। विलियमसन चोट से वापसी कर रहे हैं, लेकिन रन लेने के दौरान उन्हें चोटिल हाथ में ही बॉल लग गई। जिस कारण वह 78 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।
विलियमसन-मिचेल ने की सेंचुरी पार्टनरशिप
92 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद केन विलियमसन ने डेरिल मिचेल के साथ न्यूजीलैंड को संभाला। दोनों ने 109 बॉल पर 108 रन की पार्टनरशिप की। विलियमसन रिटायर्ड हर्ट हुए और दोनों के बीच पार्टनरशिप खत्म हुई।
कॉन्वे-विलियमसन ने 80 रन जोड़े
रचिन रवींद्र के विकेट के बाद कप्तान केन विलियमसन ने डेवोन कॉन्वे के साथ न्यूजीलैंड को संभाला। दोनों ने 80 रन की पार्टनरशिप की। कॉन्वे 45 रन बनाकर शाकिब अल हसन का शिकार हुए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी।
पावरप्ले में न्यूजीलैंड ने गंवाया एक विकेट
246 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ही ओवर में रचिन रवींद्र का विकेट गंवा दिया। लेकिन उनके विकेट के बाद टीम ने संभल कर बैटिंग की। केन विलियमसन ने फिर डेवोन कॉन्वे के साथ संभलकर बैटिंग की और टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। टीम ने 10 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए।
ऐसे गिरा न्यूजीलैंड का पहला विकेट
- पहला (रचिन रवींद्र- 9 रन): तीसरे ओवर की चौथी बॉल मुस्तफिजुर रहमान ने गुड लेंथ पर फेंकी। रवींद्र विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच हो गए।
- दूसरा (डेवोन कॉन्वे- 45 रन): 21वें ओवर की पहली बॉल शाकिब अल हसन ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। कॉन्वे रिवर्स स्वीप करने गए, लेकिन LBW हो गए।
यहां से न्यूजीलैंड की पारी…
फर्ग्यूसन ने झटके 3 विकेट
न्यूजीलैंड से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी को 2-2 सफलताएं मिलीं, वहीं मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को 1-1 विकेट मिला।
66 रन बनाकर आउट हुए मुशफिकुर रहीम
शुरुआती 4 विकेट जल्दी गंवाने के बाद मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश को संभाला। उन्होंने शाकिब अल हसन के साथ 96 रन की पार्टनरशिप की और अपनी फिफ्टी भी पूरी की। वह 66 रन बनाकर बोल्ड हुए और बांग्लादेश को बड़े स्कोर तक ले जाने की उम्मीद टूटी। उन्हें मैट हेनरी ने आउट किया।
शाकिब-मुशफिकुर ने बांग्लादेश को संभाला
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। उन्होंने 67 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। लिट्टन दास 0, तंजीद हसन तमीम 16, मेहदी हसन मिराज 30 और नजमुल हुसैन शांतो 7 रन बनाकर आउट हो गए।
कप्तान शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम ने टीम को शुरुआती झटकों के बाद संभाला। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। शाकिब 40 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 96 रन की पार्टनरशिप टूटी।
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
- पहला (लिट्टन दास – 0) : पहले ओवर की पहली बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने मैट हेनरी के हाथों कैच कराया।
- दूसरा (तंजीद हसन – 16) : आठवें ओवर की आखिरी बॉल पर लॉकी फर्ग्यूसन ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
- तीसरा (मेहदी हसन मिराज – 30) : 12वें ओवर की चौथी बॉल पर लॉकी फर्ग्यूसन ने मैट हेनरी के हाथों कैच कराया।
- चौथा (नजमुल हुसैन शांतो- 7 रन): 13वें ओवर की पहली बॉल ग्लेन फिलिप्स ने शॉर्ट पिच फेंकी। शांतो मिड-विकेट पर कैच हो गए।
- पांचवां (शाकिब अल हसन- 40 रन): 30वें ओवर की पांचवीं बॉल लॉकी फर्ग्यूसन ने शॉर्ट पिच फेंकी। शाकिब ने पुल शॉट खेला, लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई और फाइन लेग पर विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच हो गया
- छठा (मुशफिकुर रहीम- 66 रन): 36वें ओवर की पांचवीं बॉल मैट हेनरी ने स्लोअर बॉल फेंकी। मुशफिकुर रहीम बोल्ड हो गए।
- सातवां (तौहीद हृदॉय- 13 रन): 38वें ओवर की पांचवीं बॉल ट्रेंट बोल्ट ने स्लोअर बॉल फेंकी। हृदॉय शॉर्ट कवर्स पोजिशन पर कैच हो गए।
- आठवां (तस्कीन अहमद- 17 रन): 45वें ओवर की आखिरी बॉल मिचेल सैंटनर ने मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। तस्कीन स्वीप करने गए, लेकिन लॉन्ग लेग पोजिशन पर कैच हो गए।
- नौवां (मुस्तफिजुर रहमान- 4 रन): 48वें ओवर की आखिरी बॉल मैट हेनरी बाउंसर फेंकी। मुस्तफिजुर ने पुल किया लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई, विकेटकीपर टॉम लैथम ने कैच कर लिया।
केन विलियमसन की वापसी
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में खेल रहे हैं। वो इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में और नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भी नहीं खेल सके थे। विलियमसन IPL 2023 (31 मार्च) के दौरान चोटिल हुए थे, तब से वो मैदान से दूर थे। विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम ने दोनों मैच में टीम की कमान संभाली।
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है। न्यूजीलैंड में विल यंग की जगह कप्तान केन विलियमसन की वापसी हुई है। वहीं बांग्लादेश टीम में मेहदी हसन की जगह महमूदुल्लाह रियाद को मौका दिया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।