प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना दौरे का सोमवार 27 नवंबर को तीसरा और आखिरी दिन है। विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम ने महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने दावा किया कि तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) चुनाव में भाजपा से हाथ मिलाना चाहते थे।
PM मोदी ने कहा- केसीआर को भाजपा की बढ़ती ताकत का एहसास बहुत पहले ही हो गया था। केसीआर चाहते थे कि भाजपा से किसी तरह दोस्ती हो जाए। एक बार दिल्ली आए थे तो मुझसे रिक्वेस्ट की थी, लेकिन हमने उनका ऑफर ठुकरा दिया।
PM ने कहा- जब से भाजपा ने केसीआर को मना किया है, बीआरएस बौखला गई है। बीआरएस मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ती। मैं कभी भी उन्हें भाजपा के आसपास भी भटकने नहीं दूंगा। ये मोदी की गारंटी है।
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें…
1. कांग्रेस-बीआरएस ने धर्म के नाम पर तुष्टिकरण किया
कांग्रेस और बीआरएस ने तेलंगाना को बर्बाद किया। यहां की जनता एक बीमारी को हटाकर दूसरी बीमारी को प्रवेश करने नहीं देगी। दोनों पार्टियां पापी हैं। धर्म के नाम पर तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार करती हैं।
2. तेलंगाना का अगला CM भाजपा और पिछड़े समुदाय से होगा
तेलंगाना के लोग केसीआर की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुके हैं। तेलंगाना का अगला सीएम भाजपा का होगा। कांग्रेस और बीआरएस, दोनों पार्टियों ने दलितों को धोखा दिया है। भाजपा ही सही मायने में आदिवासी और पिछड़े समाज को सशक्त कर रही है। तेलंगाना में भाजपा का पहला सीएम पिछड़े समुदाय का होगा।
3. केसीआर ने जो-जो स्कैम किए, उनकी जांच कराएंगे
तेलंगाना को बीआरएस के चंगुल से निकालना भाजपा अपना दायित्व समझती है। यहां केसीआर ने जो-जो स्कैम किए हैं, भाजपा सरकार सभी की जांच कराएगी। तेलंगाना के गरीबों और युवाओं से विश्वासघात करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
4. भाजपा ने तेलंगाना के एक-एक किसान को 30 हजार रुपए दिए
बीआरएस सरकार ने छोटे-छोटे किसानों की परवाह नहीं की। भाजपा तेलंगाना के छोटे किसानों के बैंक खाते में पैसे भेज रही है। अब तक तेलंगाना के हर छोटे किसान को भाजपा सरकार 30 हजार रुपए दे चुकी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को बड़ी मदद मिली है।
5. भाजपा की सरकार में महंगे पेट्रोल-डीजल से मिलेगी राहत
मैं आपको गारंटी देता हूं कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनते ही सभी परिवारों को महंगे पेट्रोल-डीजल के दामों से राहत मिलेगी। तेलंगाना में निवेश बढ़ेगा। डबल इंजन की सरकार में गांवों-शहरों में विकास होगा।
तेलंगाना में BRS की नाव डूबने वाली है: जिन्होंने लूटा है उन्हें लौटाना पड़ेगा
महबूबाबाद के बाद सोमवार शाम पीएम मोदी ने करीमनगर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नाव डूबने वाली है, उन्हें भी एहसास है कि 3 दिसंबर को उसका टिकट कट जाएगा।
ये देखकर KCR के घर में बिखराव शुरू हो गया है, KCR पूरी ताकत लगा रहे हैं कि जनता का गुस्सा थोड़ा ठंडा हो जाए, दूसरी ओर केसीआर के रिश्तेदार BRS को ही कोस रहे हैं। बीजेपी सरकार आने के बाद जब यहां शराब घोटाले की जांच तेज होगी तो और भगदड़ मचेगी। आपसे वादा है जिन्होंने लूटा है उन्हें लौटाना पड़ेगा।
पीएम के स्पीच की बड़ी बातें…
1. बीआरएस आई तो राज्य को अपना ATM बना लेगी
कांग्रेस को वोट देने का मतलब है केसीआर को सरकार में आने देने का रास्ता खोल देना। अगर यहां फिर बीआरएस सरकार आई तो वो राज्य को अपना ATM बना लेंगे। बस इतना समझ लेना एक बीमारी को खत्म करने के लिए दूसरी बीमारी मत लाइए। कांग्रेस पर कभी भरोसा मत करना, कांग्रेस आई तबाही लाई।
2. कांग्रेस विधायकों की गारंटी नहीं, सारा माल बिकाऊ है
राज्य में परिवर्तन की हवा चल रही है। लोगों ने बीआरएस को भगाने और कांग्रेस को यहां न आने देने का संकल्प लिया है। जब कोई भ्रष्टाचार का नाम लेता है, परिवारवाद का नाम लेता है तो आपको बीआरएस या कांग्रेस दिखती है। कांग्रेस के विधायकों की कोई गारंटी नहीं, पता नहीं ये कब बीआरएस में चलें जाएं। सारा बिकाऊ माल बाजार में है।
3. केसीआर अंधविश्वासी हैं, युवाओं का भला कैसे करेंगे
आपके केसीआर कितने अंधविश्वासी हैं, किसी ने उनके कान में डाल दिया है कि अगर मोदी की परछाई तुम पर पड़ी तो तुम्हारे सारे सपने चूर हो जाएंगे। तब से वे न मुझे एयरपोर्ट पर लेने आते हैं और न ही मीटिंग में आते हैं। ऐसे अंधविश्वासी लोग आधुनिक सोच वाले तेलंगाना के युवाओं का भला कर सकते हैं क्या?
4. कांग्रेस ने पूर्व PM पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया
परिवार के अहंकार में कैसे प्रतिभा का अपमान होता है यह क्षेत्र इसका भुक्तभोगी रहा है। इस क्षेत्र ने देश को पीवी नरसिम्हा राव जैसा पीएम दिया, लेकिन कांग्रेस ने उनका अपमान किया। राव साहब के निधन ने सरेआम उनका अपमान करने का मौका जाने नहीं दिया। ये परिवारवादी सिर्फ अपने ही बच्चे के बारे में सोचते हैं।
5. लोगों से कहना मोदी ने आपको नमस्कार भेजा है
आप लोग मेरा एक पर्सनल काम करेंगे। घबराइए मत ये काम चुनाव से जुड़ा नहीं है, बल्कि मेरा पर्सनल काम है। जब आप यहां से वापस जाएंगे तो घर-घर जाकर सबसे कहना अपने मोदी जी करीमनगर आए थे, उन्होंने आपको नमस्कार भेजा है। जब हर परिवार तक मेरा नमस्कार पहुंचेगा तो मुझे आशीर्वाद मिलेगा, इससे मेरी ऊर्जा बढ़ जाएगी।
PM मोदी ने जनसभा से पहले तिरुपति मंदिर में पूजा की
जनसभा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुमाला मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वे यहां भगवान वेंकटेश्वर की विशेष पूजा में शामिल हुए। PM ने तिरुपति मंदिर की अपनी तस्वीरें पोस्ट करके लिखा- ‘तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।’