भरतपुर:-भरतपुर नगर निगम ने गुरुवार को मीट-मछली की दुकानों पर बुलडोजर चलाया। नगर निगम का कहना है कि ये दुकानें अवैध हैं। दुकानदारों का कहना है कि वे गरीब हैं, किसी तरह परिवारों को पाल रहे हैं, बीजेपी सरकार और प्रशासन समुदाय विशेष को टारगेट कर रहा है। मीट दुकानदारों ने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया।
नगर निगम आयुक्त भावना शर्मा ने कहा- राहगीरों को दूषित वातावरण से गुजरना पड़ता है। ठेलों की वजह से राहगीरों को आने-जाने में भी काफी परेशानी होती है। कई बार मीट शॉप और ठेले लगाने वाले लोगों से समझाया। लेकिन जब वे नहीं माने तो कार्रवाई की है।
राज्य मंत्री बेढम ने दिए थे निर्देश
दरअसल 9 जनवरी को राज्यमंत्री जवाहर सिंह ने भरतपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में सभी विभाग के अधिकारी की बैठक ली थी। इसमें आदेश दिया था कि भरतपुर शहर में अवैध रूप से चल रही मीट शॉप के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
राज्यमंत्री के निर्देश के बाद गुरुवार को नगर निगम प्रशासन जेसीबी लेकर शहर के रेड क्रॉस सर्किल पर पहुंच गया। जहां मछली बाजार लगता है, इसके अलावा कई तरह की मीट शॉप लगती हैं। वहां से अवैध मीट शॉप को हटाया गया।
दुकानदार सड़क पर लेटा, संचालक बोला- हम टारगेट
मछली की दुकान संचालित करने वाले उमर खान ने कहा- भाजपा सरकार जान-बूझकर समुदाय विशेष को टारगेट कर रही है। हम गरीब लोग हैं और अपनी दुकान चला कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। हमारे खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जबकि मीट मछली की दुकानों के अलावा अन्य प्रकार के सभी दुकानें भी भारी संख्या में अवैध रूप से संचालित हैं। मगर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस दौरान एक दुकानदार सड़क पर लेट गया। पुलिस ने उसे तुरंत उठाया और वहां से हटा दिया।
अवैध मीट शॉप पर होगी कड़ी कार्रवाई
नगर निगम आयुक्त भावना शर्मा ने कहा- मछली मार्केट के आसपास अवैध दुकानों व ठेलों के कारण रास्ते के आवागमन में परेशानी आ रही थी। राहगीरों को दूषित वातावरण से होकर निकलना पड़ रहा था। दुकानों और ठेलों के मालिकों से कई बार नगर निगम की टीमों ने समझाइश की थी।
बार-बार समझाने के बाबजूद वे नहीं माने। इसके बाद निगम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन और जेसीबी की सहायता से करीब 10 अवैध दुकान, ठेले, काउंटर, टिनशेड को हटाने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद भी अनाधिकृत दुकानों को फिर से लगाया तो भारी जुर्माना और जप्त की कार्यवाही की जाएगी।