बाड़मेर:-पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा है कि भजनलाल सरकार कुछ काम नहीं कर रही है। यह पर्ची की सरकार है। छोटा-मोटा फैसला भी दिल्ली से पूछकर किया जा रहा है। सीएम के पास फैसला लेने का न तो अधिकार है और न क्षमता।
सोमवार रात पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी युवा कांग्रेस की ओर से बाड़मेर शहर में निकाली गई रोजगार दो-न्याय दो मशाल यात्रा में शामिल हुए थे। यह यात्रा राजीव गांधी मित्रों को हटाने और असम में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को रोकने के विरोध में निकाली गई थी। इसी दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार पर कटाक्ष किए।
पूर्व मंत्री ने कहा- राजस्थान सरकार अपने स्तर पर न तो कुछ कर रही है और न ही करने की हालत में है। ऊपर से जो निर्देश मिलेंगे, वही काम होगा। मेरे ख्याल से राजीव गांधी मित्रों को हटाने के निर्देश भी दिल्ली से ही मिले हैं। कहने को तो राजस्थान की सरकार है लेकिन यहां पर केंद्र की सरकार में बैठे दो व्यक्तियों के निर्णय लागू हो रहे हैं।
चौधरी बोले- विधायकों की सुनवाई नहीं
हेमाराम चौधरी ने कहा- विधानसनभा चुनाव में चुनकर आए विधायकों की भी कोई सुन नहीं रहा है। आम आदमी की सुनवाई तो सरकार में होनी ही नहीं है। विधायक भी ऐसे ही घूम रहे हैं। उनके कहने से भी कोई काम नहीं हो रहा। यह सरकार विधायकों की राय से नहीं बनी है। यह पर्ची और लॉटरी खोलकर बनी सरकार है।
उन्होंने कहा- इतने विधायक थे, उनमें से एक की लॉटरी निकल गई। सभी देखा कि किस तरह से पर्ची खुली और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे चौंक गई। फिलहाल विधानसभा चल रही है, मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैं, किसी तरीके से प्रश्नों के जवाब दे रहे हैं। यह मौजूदा सरकार कैसे काम कर रही है।
लोकसभा चुनाव पर बोले- पार्टी जाने
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस किसे प्रत्याशी बनाएगी, इस सवाल पर चौधरी ने कहा- लोकसभा चुनाव पार्टी लड़ाएगी, किसको लड़ाएगी यह तो पार्टी जाने। मैं विधानसभा चुनाव लड़ने को भी तैयार नहीं था, लोकसभा में कैसे तैयार होऊंगा। मेरी राय है कि नए लोगों को इस पर राय देनी चाहिए।
युवा कांग्रेस की मशाल पदयात्रा में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, राजस्थान युवा कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद शाहिद, प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी, जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए थे। पदयात्रा बाड़मेर शहर में गांधी चौक से रवाना होकर अहिंसा सर्किल तक निकाली गई। पद यात्रा में युवा हाथों में मशाल जलाकर शामिल हुए। पदयात्रा में युवा बेरोजगार को रोजगार देने, शोषित को न्याय दिलाने के नारे लगा रहे थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- आरोप बेबुनियाद
इस मामले पर बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हेमाराम चौधरी के आरोपी झूठे और निराधार हैं। आरोप लगाने से बेहतर वे सरकार को अपने अनुभव से कोई अच्छा सुझाव दें। कई साल से ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट अटका पड़ा था। इस सरकार ने आते ही मध्यप्रदेश के बीच एमओयू किया। क्या यह काम नहीं है। ऐसा कौन सा विधायक है जिसका काम नहीं हो रहा है। हेमाराम चौधरी के आरोप झूठे हैं।