PAT (पीएचडी) प्रवेश परीक्षा 2021-22 में UGC रेगुलेशन में उल्लंघन के आरोपों को लेकर NSUI राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई का विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन

Jaipur Rajasthan

PAT (पीएचडी) प्रवेश परीक्षा में हुई धांधली सहित पाँच सुत्रीय मॉंगो को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर कुलपति का पुतला फूंका और कुलपति सचिवालय का घेराव किया गया ।
Nsui प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया की PAT 2021-22 में UGC Ph.D. रेगुलेशन नियमों की हो पालना, PAT 2021-22 में साक्षात्कार परीक्षा में अभ्यर्थियों के अकादमिक अंक सहित साक्षात्कार, लिखित के अंक RPSC UPSC की तर्ज पर सार्वजनिक किए जाए, PAT 2021-22 को लेकर अकादमिक परिषद के दौरान विरोध प्रदर्शन के मुकदमा वापस लिए जाए, छात्रावासो में 10% फ़ीस वृद्धि को वापस करे, नए पुस्तकालय भवन को सुव्यवस्थित किया जाए।
छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा PAT प्रवेश परीक्षा में UGC रेगुलेशन 2022 की पालना नहीं कि गई और प्रवेश प्रक्रिया में विश्वविधालय के प्रोफ़ेसरो द्वारा भाई भतिजावाद को बढ़ावा दिया गया ,
वही आम छात्रो के हितों का हनन किया गया ।