नागौर:-भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने अपने घर पर आमजन से मुलाकात कर संवाद किया. इस दौरान उन्होंने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा और खुला चैलेंज दिया. उन्होंने कहा कि मरते दम तक नागौर में घोड़े और मैदान की लड़ाई जारी रहेगी. यहीं रहकर विरोधियों की छाती पर मूंग दलेंगे. उन्होंने दावा किया कि हनुमान बेनीवाल कब से घुटनों के बल चलकर भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं. वो चाह रहे हैं कि मुख्यमंत्री से घालमेल करके भाजपा में घुस जाऊं.
मकान को खरीदने वाले ने नहीं लिया जन्म : उन्होंने आगे कहा कि जिसने मुझे वोट दिया उसे किसी से डरने की जरूरत नहीं है. किसी सूरत में लड़ाई खत्म नहीं होगी. भाजपा को वोट देने वाले नागौर लोकसभा के साढ़े पांच लाख वोटर्स का काम सबसे पहले होगा. सोशल मीडिया पर मकान को लेकर चल रही बयानबाजी पर भी उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मेरे मकान को खरीदने वाले ने अभी तक इस धरती पर जन्म नहीं लिया है.
तीन लोकसभा चुनाव में आमने-सामने हो चुके दोनों नेताः नागौर लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल ने दूसरी बार जीत दर्ज की है. इस सीट पर ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल के बीच सियासी जंग पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी दो बार वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों दिग्गज नेता आमने-सामने हो चुके हैं. इस सीट पर दोनों चेहरे वही रहे हैं, जबकि सियासी समीकरण बदल गए थे. पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरीं थीं, जबकि बेनीवाल को भाजपा का समर्थन था. वहीं, इस बार ज्योति भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं, जबकि बेनीवाल इंडिया अलायंस के उम्मीदवार रहे. दोनों नेताओं के बीच तीखे बयानबाजी का दौर लंबे समय से बना हुआ है.