टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अफगानिस्तान ने जगह बना ली है। टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया दिया है।
टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी 19.5 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई। फजलहक फारूकी ने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में 3 विकेट खो टारगेट चेज कर लिया। गुलबदीन नाइब ने नाबाद 49 रन की पारी खेली।
पापुआ न्यू गिनी की पारीः 4 बल्लेबाज हुए रनआउट
टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। पापुआ न्यू गिनी ने पावरप्ले ने महज 30 रन बनाए और 5 विकेट खो दिए। इसके बाद चाड सोपर और किपलिंग डोरिगा ने पारी को संभालने के कोशिश की। लेकिन, 10वें ओवर में चाड सोपर को नूर अहमद ने रनआउट कर दिया।
8वें विकेट के लिए एली नाओ और डोरिगा के बीच सबसे ज्यादा 38 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को नूर अहमद ने तोड़ा। उन्होंने डोरिगा को 27 रन पर LBW किया। टीम 19.5 ओवर में 95 रन ही बना सकी। टीम के 4 बल्लेबाज रनआउट हुए। फारूकी ने 4 विकेट लिए। वहीं, नवीन उल हक ने 2 विकेट मिले। जबकि नूर अहमद को एक सफलता मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-11
पापुआ न्यू गिनी- असद वाला (कप्तान), टोनी उरा, लेगा सियाका, सेसे बाऊ, हिरी हिरी, चाड सोपर, किपलिंग डोरिगा, नॉर्मन वनुआ, एली नाओ,जॉन कारिको, सेमा कामिया।
अफगानिस्तान- राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक़, फजलहक फारूकी