पापुआ न्यू गिनी ने टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को 79 रन का टारगेट दिया है। PNG टॉस हारकर बैटिंग कर रही थी। पूरी टीम 19.4 ओवर में 78 रन पर ऑलआउट हो गई।
चेज कर रही न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में 2 विकेट खो दिए हैं। पहले काबुआ मोरेया ने ओपनर फिन एलन को पवेलियन भेजा फिर 5वें ओवर में रचिन रवींद्र का विकेट लिया। पावरप्ले के बाद सेमा कामिया ने डेवोन कॉन्वे को LBW किया।
न्यूजीलैंड ने 12.2 ओवर में 3 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल नाबाद रहे।
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में बारिश के कारण मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ। PNG की ओर से चॉर्ल्स अमीनी ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। नॉर्मन वनुआ ने 14 रन का योगदान दिया।
कीवी टीम से लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट झटके। उन्होंने अपने कोटे के चारों ओवर मेडन डाले। वे टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। फर्ग्यूसन टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले टेस्ट प्लेइंग नेशनल के पहले गेंदबाज बने हैं। फर्ग्यूसन से पहले साद बिन जफर ऐसा कर चुके हैं। फर्ग्यूसन के अलावा, टिम साउदी को 2 विकेट मिले।