एंटीगुआ:-साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप सुपर-8 के पहले मुकाबले में अमेरिका को 18 रन से हरा दिया है। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में टॉस जीतकर अमेरिका ने पहले गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन क्विंटन डी कॉक ने तेज रफ्तार से फिफ्टी लगाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी।
एक वक्त दक्षिण अफ्रीका की टीम डीकॉक और मार्करम (46 रन) की साझेदारी की बदौलत 200 रन की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन सौरभ नेत्रवल्कर और हरप्रीत सिंह ने 2-2 विकेट लेकर रनरेट पर लगाम लगाई और साउथ अफ्रीका को 194 रन पर रोक दिया।
रन चेज के दौरान अमेरिकी टीम पावरप्ले में वो साउथ अफ्रीका से पिछड़ गई। अमेरिका ने 6 ओवर में 53 रन बनाने में दो विकेट खो दिए। साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले 64 रन बनाए थे और एक विकेट खोया था।
बाद में एंड्रियस गॉस और हरमीत सिंह ने छठे विकेट के लिए 43 बॉल पर 91 रनों की साझेदारी करके अमेरिकी टीम को रन चेज में वापस ला दिया, लेकिन कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्या ने आखिरी 2 ओवर में USA को रोक दिया और अमेरिका 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। एंड्रियस गॉस ने नाबाद 80 रन बनाए। उन्होंने 33 बॉल पर फिफ्टी पूरी की।