Sikar : जयपुर एसीबी की टीम ने 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते श्रीमाधोपुर के एक वकील को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वकील सोहन सैनी श्रीमाधोपुर थाने के हैडकांस्टेबल राजेन्द्र के लिए दलाली कर रहा था। यौन उत्पीडऩ के एक मुकदमे में एफआर लगाने के लिए उसने परिवादी से रिश्वत की मांग की थी। इस पर परिवादी ने इसकी शिकायत जयपुर एसीबी में कर दी। एएसपी बजरंग सिंह ने बताया कि सत्यापन करवाया तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद एसीबी ने गुरुवार रात को अपना जाल बिछाकर वकील सोहन सैनी को कोर्ट के पास से ही रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दस्तावेजों की जांच के साथ टीम आरोपी को अपने साथ जयपुर ले गई। जहां शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। कार्रवाई में सीआई रघुवीर शरण की भी अहम भूमिका रही।
एएसपी सिंह ने बताया कि एसीबी ने हैडकांस्टेबल राजेन्द्र को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की। इसके लिए उसकी पाटन इलाके के पास लोकेशन भी ट्रेस कर ली गई। पर जब टीम उस लोकेशन पर पहुंची तो भनक लगने पर वह मौके से फरार हो गया। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया।