ब्रिक्स संसदीय मंच की बैठक में भाग लेने रूस रवाना हुए स्पीकर ओम बिरला

Front-Page International

दिल्ली एयरपोर्ट पर राज्यसभा की डिप्टी स्पीकर हरिवंश ने की बिरला की अगवानी

लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने भी किया स्वागत

सम्मेलन के लिए स्पीकर बिरला कर रहे हैं भारतीय संसदीय दल का नेतृत्व

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 11 और 12 जुलाई को होगा ब्रिक्स संसदीय सम्मेलन

शिष्टमंडल में राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश और राज्य सभा सदस्य शंभू शरण पटेल रहेंगे शामिल

लोक सभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता भी रहेंगे भारतीय दल में शामिल

सम्मेलन के दौरान अन्य देशों की संसदों के अध्यक्षों से वार्ता करेंगे स्पीकर बिरला

सम्मेलन से जुड़े विषयों पर भी भारत का पक्ष रखेंगे स्पीकर बिरला

यात्रा के दौरान मास्को में भारतीय प्रवासियों से भी करेंगे मुलाकात