गहलोत का पूर्व ओएसडी से बातचीत का टेप सामने आया:पूर्व CM बोले-जिससे ऑडियो भेजा वो मोबाइल कहां है,लोकेश ने कहा-उसे डैमेज कर दिया

Jaipur Politics Rajasthan

सचिन पायलट खेमे की बगावत के समय जुलाई 2020 में उठा फोन टैपिंग विवाद की एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत और उनके पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा का ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में गहलोत और लोकेश शर्मा मीडिया को भेजी गई रिकॉर्डिंग इस्तेमाल करने वाले लैपटॉप और मोबाइल ​डिस्ट्रॉय (खराब करना) करने पर बातचीत करते सुने जा रहे हैं।

शर्मा ने लोकसभा चुनावों के दूसरे फेज की वोटिंग से पहले ऑडियो टेप सुनाए थे। इनमें गहलोत पर फोन टेप करवाने और सचिन पायलट की जासूसी करने के आरोप लगाए थे। लोकेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो ऑडियो सुनाए थे, अब वे सामने आ गए हैं। उस वक्त लोकेश ने वो ऑडियो नहीं दिए थे।

गहलोत ने पूछा- जिससे भेजा वो मोबाइल कहां है, लोकेश का जवाब- उसे डैमेज कर दिया

ऑडियो में गहलोत लोकेश शर्मा से उस लैपटॉप के बारे में पूछ रहे हैं, जिससे मीडिया को खरीद-फरोख्त की साजिश वाले ऑडियो भेजे थे। गहलोत और लोकेश बातचीत में ऑडियो का नाम नहीं ले रहे, लेकिन कड़ियां जुड़ती दिख रही हैं।

गहलोत इस बातचीत में कह रहे हैं कि मैंने जो दिया था वही यूज किया न। साथ ही जिस मोबाइल और लैपटॉप से मीडिया को विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ा ऑडियो भेजा गया, उसके बारे में बातचीत है। गहलोत ने पूछा- जिससे मीडिया को भेजा उसका क्या किया, जवाब में लोकेश ने कहा कि वो मोबाइल डैमेज कर दिया।

गहलोत बोले- तुम्हारा लैपटॉप किसी दूसरे स्टेट के रिश्तेदार को दे दो या नष्ट कर दो

इस बातचीत में गहलोत विधायकों की खरीद फरोख्त वाले ऑडियो के बारे में बारीकी से पूछ रहे हैं। गहलोत ने लोकेश शर्मा से वो लैपटॉप दूसरे स्टेट में रिश्तेदार को भिजवाने के लिए कहा, जिसमें ऑडियो को पेन ड्राइव से कॉपी किया था। उसे डिस्ट्रॉय करने का सुझाव भी दिया।

जुलाई 2020 में गहलोत खेमे ने ऑडियो जारी कर विधायकों की खरीद फरोख्त की साजिश के आरोप लगाए

दरअसल, सचिन पायलट ग्रुप की बगावत के समय हुए सियासी संकट के वक्त विधायकों की 34 दिन होटलों में बाड़ेबंदी की गई थी। बाड़ेबंदी क दौरान ही गहलोत खेमे की तरफ से लोकेश शर्मा ने मीडिया को कुछ ऑडियो क्लिप भेजे गए थे। इनमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और दिवंगत कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के बीच विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर बातचीत का दावा था। एक ऑडियो तत्कालीन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का होने का हवाला दिया था। उस वक्त इन ऑडियो के जरिए गहलोत गुट ने बीजेपी पर सरकार गिराने की साजिश के आरोप लगाए थे। साथ ही सबूत के तौर पर मीडिया को ऑडियो क्लिप भेजी गई थी।

ऑडियो के सोर्स को लेकर ही लोकेश शर्मा और अफसरों पर केस दर्ज

फोन टैपिंग का विवाद इन ऑडियो के सामने आने के बाद ही उठा। बीजेपी शुरू से आरोप लगाती रही है कि गहलोत ने सरकार बचाने के लिए नेताओं के गैरकरनूनी तरीके से जमकर फोन टैप किए। बीजेपी का आरोप है कि गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह सहित कई नेताओं के फोन टैप किए।

यह मामला संसद और विधानसभा में भी उठा था। विधानसभा में उस समय के यूडीएच और संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने मार्च 2021 में कहा था कि लोकेश शर्मा ने ही ऑडियो वायरल किए थे। ये ऑडियो उसे सोशल मीडिया से मिले थे। गजेंद्र शेखावत ने इस बयान के आधार पर गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा और पुलिस अफसरों के खिलाफ दिल्ली पुलिस में केस दर्ज करवाया था। इसमें अब तक जांच पूरी नहीं हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत-लोकेश शर्मा की बातचीत

गहलोत:हां भाई

लोकेश:ज़ी साहब

गहलोत:अपने तो जो यूज़ किया वो मैंने दिया था वही तो यूज़ किया ना

लोकेश:हां साहब,अपन ने तो आपने जो दिया,उसे ही यूज़ किया था

गहलोत:यूज़ कैसे किया उसे,पहले पेन ड्राइव को डाला?

लोकेश:पहले मैंने लैपटॉप को पेन ड्राइव मे लिया साहब

गहलोत: लैपटॉप तेरा खुद का है ?

लोकेश:हां साहब

गहलोत:लैपटॉप सीएमआर का था या तुम्हारा खुद का?

लोकेश:नहीं सीएमआर का नहीं था साहब,मेरा खुद का था

गहलोत:ठीक है फिर

लोकेश:उस लैपटॉप से मैंने फ़ोन पर कर लिया

गहलोत:ठीक है

लोकेश:फ़ोन मे जब कॉपी गया हो तो मैंने फिर सबको फॉरवर्ड कर दिया जो मीडिया का मेरा ग्रुप बना हुआ है

गहलोत:लैपटॉप से

लोकेश:लैपटॉप से नहीं साहब फ़ोन से I फ़ोन पर डायरेक्ट पेन ड्राइव से नहीं आ सकता था न साहब

गहलोत:लैपटॉप से लिया फ़ोन पर,ठीक है तेरा वो टेलीफोन कहा है?

लोकेश:वो तो मैंने डैमेज कर दिया,पिछली बार बात हुई थी ना अपनी

गहलोत:200%

लोकेश:200% साहब पूरा

गहलोत:अच्छा ठीक है,जो जिससे किया था

लोकेश:जिस फोन से मैंने भेजा था,उस फ़ोन को मैंने डैमेज कर दिया साहब

गहलोत:अच्छा ठीक है,जब तो कोई दिक्कत नहीं है

गहलोत ने लैपटॉप के बारे मे पूछा

गहलोत:ठीक है,और जो लैपटॉप तूने डाला था,वो भी दे दो किसी को

लोकेश:दे देता हूँ साहब,उस मे से मैंने उसकी हिस्ट्री वगैरह सब डिलीट कर दी थी साहब

गहलोत:हिस्ट्री तो रिकवर हो जाती है न,रिकवर हो जाती है हिस्ट्री तो

लोकेश:जी

गहलोत:लैपटॉप किसी को दे दो,किसी को जो दूसरे राज्य मे रहते हो

लोकेश:मैं उसको निकल देता हूँ साहब उसको भिजवा देता हूँ अपने पास से

गहलोत:किसको दोगे तुम

गहलोत:तुम मुझे भेज दो,मैं तुम्हें दूसरा लैपटॉप दे दूंगा

गहलोत हस्ते है,दूसरी तरफ से लोकेश की भी हसने की आवाज़ आती है

लोकेश:मैं भिजवा दूंगा किसी को भी अपने पास से,दे दूंगा किसी को

गहलोत:या तो डिस्ट्रॉय कर दो,डिस्ट्रॉय मत करना,ठीक है,वो तो मालूम पड़ता है कि टेलीफोन से पेन ड्राइव से गया है उसके अंदर

लोकेश: नहीं साहब ऐसा उसमे मालूम नहीं पड़ता

गहलोत:वो तो फ़ोन से लेके गया

लोकेश:वो तो अपन ने फ़ोन से भेजा था ना साहब,लैपटॉप का इन्वॉल्वमेंट ही शो नहीं होगा कही पर भी

गहलोत: ठीक है,लैपटॉप का तो इन्वॉल्वमेंट ही नहीं होगा

लोकेश:हां,वो तो यूज़ ही मेरा फ़ोन हुआ थावो तो इशू यह होता है कि फ़ोन मे कहाँ से आया?यह आता है की यह आया कहा से तो मेरे व्हाट्सएप्प ग्रुप से आया था

गहलोत:मैं लैपटॉप से तेरे को भेजू,उसी ढंग से जो भी लैपटॉप से तेरे फ़ोन पर आया होगा,व्हाट्सप्प ग्रुप से आया क्या,कैसे आया वो

लोकेश:नहीं नहीं,वो लैपटॉप से कॉपी किया था

गहलोत:तो लैपटॉप से कॉपी किया था

लोकेश:वो तो सब मैंने लैपटॉप से कॉपी किया था मेमोरी मे कॉपी किया था

गहलोत:अच्छा मेमोरी से कॉपी किया,ठीक है समझ गया मैं,वो लैपटॉप किसी को दे देना

लोकेश:मैं कर दूंगा साहब उसको

गहलोत: ठीक है बात करता हूँ मैं,तेरे बयान क्या हुए,मीडिया को क्या बोला था

लोकेश:मीडिया को तो मैंने यही कहा था की सोशल मीडिया से मेरे पास आया था,शाम तक चल रहा था और व्हाट्सएप्प ग्रुप से मैं जुड़ा हुआ हूँ ,मैं बहुत सारे ऐसे ग्रुप से जुड़ा हुआ हूँ,जिसमे लगातार सुबह से शाम तक वीडियो भी आते है,ऑडियो भी आते है,ग्राफ़िक्स भी आते है,टेक्स्ट्स आते है,मैसेज आते रहते है

फ़ोन के बारे मे जानकारी ली

गहलोत:नया फ़ोन तेरे पास मे है,उस मे भी यह मैसेज आते होंगे

लोकेश:आते है न साहब डेली के 40 से 50 हज़ार मैसेज आते मुझे हर दो से तीन दिन मैं क्लियर करना पड़ता है नहीं करूँगा तो फ़ोन काम करना बंद कर देगा इसलिए मैं नहीं बता सकता की कौनसे ग्रुप आया था

गहलोत:फ़ोन कौनसा था,यह पता नहीं

लोकेश:फ़ोन तो वो

गहलोत:जिनके यहां गया है जिनके 200 लोगो को तुम मैसेज भेजते हो उन 200 लोगो का मालूम है इस टेलीफोन से आया है

लोकेश:नहीं,उनको यह पता नहीं लगता की किस फ़ोन से आया,मेरा नंबर पता लगता है कि मेरे नंबर से गया है,यह पता लगता है

गहलोत:वह नंबर गायब हो गया

लोकेश:नहीं,नंबर तो मेरा वही काम मे ले रहा हूँ साहब

गहलोत:ओके

लोकेश:नंबर मेरा वही काम मे ले रहा हूँ नंबर तो जो वही है जो 2020 से काम मे ले रहा हूँ,वही काम मे ले रहा हूँ

गहलोत:वही था उसी वक़्त

लोकेश:उस वक़्त भी वही था और मेरा नंबर आज भी वही है वो डिवाइस डिस्ट्रॉय किया है साहब,जो हैंडसेट था वह डिस्ट्रॉय कर दिया था

गहलोत:अच्छा ठीक है I उसको डिस्ट्रॉय कर दिया नंबर वही है अपना

लोकेश:नंबर तो वही है,नंबर पर यह पता नहीं लगता की किसने भेजा है

गहलोत:नंबर से मालूम नहीं पड़ता

लोकेश:नहीं,नंबर से मालूम नहीं पड़ता

गहलोत:और इंस्ट्रूमेंट से मालूम पड़ता है

लोकेश:इंस्ट्रूमेंट से तो उससे इंस्ट्रूमेंट मे क्या-क्या चीज़ आयी

गहलोत:हूँ,( पास मे किसी से बात करने की आवाज़ ) इंस्ट्रूमेंट तो तेरा पहले हे था

लोकेश:इंस्ट्रूमेंट मे तो होता हे है साहब की कौनसी चीज़ कहाँ से आयी

गहलोत:कहाँ से आया यह मालूम पद सकता है

लोकेश:उसमें?कॉपी किया तो मालूम पद सकता है अगर चेक करे की कॉपी कॉपी किया आया तो यह मालूम पड़ सकता है

गहलोत:अच्छा ठीक है,ठीक है अपन बात करेंगे