बूंदी:-जिले में रविवार से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर की कई बस्तियां जलमग्न हो गई. सड़कें दरिया बन गई हैं. गाड़ियां खिलौने की तरह बह गई. वहीं, लगातार बरसात के चलते जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने सोमवार को सभी निजी और राजकीय विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया है. इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
जिला कलेक्टर ने लिया जल भराव स्थिति का जायजा : जिले में भारी बारिश के चलते कलेक्टर अक्षय गोदारा सुबह से ही क्षेत्र के दौरे पर निकल चुके हैं और जल भराव स्थिति का जायजा ले रहे हैं. जिला कलेक्टर ने सुबह जेत सागर तालाब और वहां से हो रही पानी की निकासी का निरीक्षण किया. इसके बाद नैनवा रोड, बहादुर सिंह सर्किल का अवलोकन कर बालचंद पाड़ा क्षेत्र ब्रह्मांडेश्वर गौशाला नवल सागर तालाब का अवलोकन किया.
नागदी बाजार में बहीं कारें, युवक बाल-बाल बचा : लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते बूंदी के जेतसागर तालाब व नवल सागर तालाब लबालब हो गए हैं. दोनों से लगातार पानी की निकासी की जा रही है जिसके चलते चारभुजा मंदिर से लेकर सदर बाजार, चौमुखा बाजार, नागदी बाजार से मीरा गेट तक पानी तेज रफ्तार से बह रहा है. पानी का बहाव इतना तेज था कि यहां दो कार और एक बैंड गाड़ी पानी के बहाव के साथ बह गई. वहीं एक मोटरसाइकिल, दुकान का काउंटर व एक युवक भी पानी में बहने लगा. लेकिन युवक किसी तरह सुरक्षित बच निकला. सदर बाजार और नागदी बाजार की कई दुकानों में पानी भर गया है. नागदी बाजार में 5 फ़ीट पानी बह रहा है जिसके चलते चौमुखा बाजार से आवागमन बंद हो गया.
कई घरों में भरा पानी, कॉलोनियां जलमग्न : लगातार बारिश और जेतसागर और नवल सागर से पानी की निकासी के चलते शहर की जवाहर कॉलोनी, महावीर कोलोनी, दरेशाह कॉलोनी, शास्त्री नगर कॉलोनी जलमग्न हो गई. कई घरों में पानी भर गया, तो कई लोग अपने घर छोड़कर रात को ही अपने रिश्तेदारों और परिचितों के घर चले गए.
सड़कें बनी दरिया : नैनवा रोड बहादुर सिंह सर्किल से लेकर पुलिस लाइन रोड तक सड़कें पानी से लबालब हो कर दरिया बनी हुई है. पुलिस लाइन चौराहा तालाब बन चुका है. यहां पानी की निकासी नहीं होने से पुलिस लाइन के अंदर भी पानी भरा हुआ है. देवपुरा और छत्रपुरा क्षेत्र में भी इसी प्रकार के हालात बने होने की जानकारी सामने आ रही है. भारी बारिश के चलते बाल चंद पाड़ा स्थित नाग पाश के गणेश जी, ब्रह्मांडेश्वर गौशाला, बोहरा कुंड, अभय नाथ महादेव, मंशापूर्ण मंदिर में भी पानी भर गया है. बोहरा कूबड़ की दीवार टूटने से पानी मेघवालों की बगीची में भी घुस गया है.
लगातार बारिश के कारण गुढ़ा बांध का जलस्तर 25 फीट तक पहुंच चुका है. वही बूंदी नैनवा मार्ग पर पड़ने वाले नाले पर 5 फिट पानी की आवक होने से सड़क मार्ग बंद हो गया है. जिले की कई नदीयों और तालाबों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वहीं मौसम विभाग द्वारा जिले में 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से तेज आंधी व भारी बारिश की चेतावनी दी हुई है.