छात्र संघ चुनाव बहहाल करवाने की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र नेता पहुंचे सांसद बेनीवाल के आवास पर

Rajasthan Rajasthan-Others



नागौर प्रदेश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र नेता शुभम रेवाड़ सैकड़ों छात्रों के साथ सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास पर पहुंचे,सांसद बेनीवाल ने सभी का स्वागत किया और अल्पाहार करवाया ,इस दौरान छात्र नेता हनुमान लोमरोड़,वासुदेव बांता सहित कई छात्र नेता मौजूद रहें !


संसदीय क्षेत्र का किया दौरा

सांसद हनुमान बेनीवाल गुरुवार को भी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां उन्होंने खींवसर विधानसभा के भेड़ व ढींगसरा गांव में सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए वहीं गांवो में लोगो की समस्याओ को भी सुना साथ ही नागौर विधानसभा के बसवानी गांव में भी लोगो की समस्याओं को सुना !


लापता बच्चों की तलाश के लिए पुलिस अफसरों के रहे लगातार संपर्क में शहर में चैनार में से प्रजापत समाज के दो बच्चो के लापता हो जाने के बाद परिजनों ने सांसद के आवास पर जाकर बच्चों की तलाश के लिए गुहार लगाई ,उसके बाद सांसद में पुलिस महानिदेशक से दूरभाष पर बात की और लगातार पुलिस अफसरों के संपर्क में रहे और सूरत में रेलवे स्टेशन पर बच्चे मिल गए !


आवास पर की जन -सुनवाई सांसद ने नागौर आवास पर नियमित जन सुनवाई की और लोगो की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया ,सांसद बेनीवाल ने महिलाओं को अपने सोशल मीडिया पर कजरी तीज का शुभकामना संदेश भी दिया !