मायावती को एक बार फिर से बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना

Front-Page National Politics

मायावती को एक बार फिर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। लखनऊ में मंगलवार, 27 अगस्त को पार्टी कार्यालय में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिली। मायावती पिछले 21 वर्षों से, 18 सितंबर 2003 से, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं।

बसपा में हर 5 साल में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है, और इस बार भी मायावती को पार्टी का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है। सोमवार, 26 अगस्त को मायावती ने सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट की अटकलों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया था कि वे अपनी अंतिम सांस तक बहुजन मिशन के लिए काम करती रहेंगी। उनका यह बयान और फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उनका चुनाव, उनके राजनीति में मजबूत स्थिति और उनके मिशन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।