58 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर:15 जिलों में एसपी बदले,4 को अतिरिक्त चार्ज

Jaipur Rajasthan

राजस्थान सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 58 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इस बदलाव के तहत 15 पुलिस जिलों में नए एसपी नियुक्त किए गए हैं और 4 अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

  • डीजी जेल: आईपीएस गोविंद गुप्ता को सरकार ने डीजी जेल के पद पर नियुक्त किया है।
  • एडीजी ट्रैफिक: आईपीएस अनिल पालीवाल को एडीजी ट्रैफिक बनाया गया है।
  • एडीजी ट्रेनिंग: आईपीएस अशोक राठौड़ को एडीजी ट्रेनिंग के पद पर लगाया गया है।
  • डॉ. प्रशाखा माथुर को एडीजी योजना, आधुनिकीकरण और कल्याण के साथ पुनर्गठन का भी कार्यभार दिया गया है।
  • संदीप सिंह चौहान को आईजी गृह रक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।
  • अजय पाल लाम्बा को आईजी जयपुर रेंज का पदभार दिया गया है।
  • आनंद कुमार को एसपी, जयपुर ग्रामीण बनाया गया है।
  • राजन दुष्यंत को एसपी, कोटपुतली-बहरोड़ का प्रभार दिया गया है।
  • राम मूर्ति जोशी को एसपी, जोधपुर ग्रामीण के पद पर तैनात किया गया है।
  • अरशद अली को एसपी, हनुमानगढ़ नियुक्त किया गया है।
  • विनीत कुमार बंसल को एसपी, प्रतापगढ़ का पदभार सौंपा गया है।
  • श्याम सिंह को एसपी, ब्यावर बनाया गया है।
  • संजीव नैन को एसपी, अलवर के पद पर तैनात किया गया है।
  • धर्मेंद्र सिंह को एसपी, भीलवाड़ा के रूप में नियुक्त किया गया है।

अतिरिक्त चार्ज दिए गए अधिकारी:

  1. ममता गुप्ता (2012 बैच) – सवाई माधोपुर की एसपी के साथ उन्हें गंगापुर सिटी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
  2. धमेंद्र सिंह (2014 बैच) – भीलवाड़ा एसपी के साथ-साथ उन्हें शाहपुरा का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
  3. ज्ञानेंद्र यादव (2014 बैच) – जालोर एसपी के साथ उन्हें सांभर का भी चार्ज दिया गया है।
  4. वंदिता राणा (2017 बैच) – अजमेर एसपी के साथ उन्हें केकड़ी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।