राजस्थान में फिर महंगा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर:तेल-गैस कंपनियों ने एक सिलेंडर पर 48.50 रुपए बढ़ाए;लगातार 7वें महीने कीमतों में बदलाव

Jaipur Rajasthan

तेल-गैस की प्रमुख कंपनियों ने आज प्रदेश में एलपीजी की कीमतों का रिव्यू किया है। इसके बाद कंपनियों ने कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है। इस साल में ये सातवां माह है जब लगातार कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है। हालांकि कंपनियों ने घरेलु उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट में आज से राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 48.5 रुपए बढ़ाए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1719 रुपए की जगह 1767.50 रुपए में मिलेगा।

ये लगातार सातवां महीना है, जब कंपनियों ने कीमतों का रिव्यू करते हुए उनमें बदलाव किया है। इससे पहले कंपनियों ने सितंबर में 39 रुपए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर बढ़ाए थे, जबकि अगस्त में 12 रुपए की बढ़ोतरी की थी। वहीं, जुलाई में कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 30 रुपए की कमी भी की थी।

जून में 69.50 रुपए, मई में 19 रुपए और अप्रैल में 31.50 रुपए की कटौती की थी। मार्च में 26 रुपए और फरवरी 13.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था।

घरेलू सिलेंडर की कीमतें अब भी 806.50 रुपए

कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा। बता दें कि राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं।