कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल ने शिविर में रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला-भाजपा नेता के जन्मदिन पर 123 यूनिट रक्त एकत्र

Rajasthan Rajasthan-Others

मालपुरा/ डिग्गी, 14 अक्टबर : डिग्गी कस्बे में स्थित च्यवन गौड़ धर्मशाला में रविवार को भाजपा नेता गणेश शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कैबिनेट मंत्री कन्हैयाल चौधरी ने पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश समन्वयक गणेश शर्मा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 123 यूनिट रक्त एकत्र हुआ है। मंत्री ने शर्मा को जन्मदिन के साथ इस अनूठी पहल के लिए बधाई दी। शर्मा ने बताया कि बढ़े जोश के साथ युवाओं ने रक्तदान किया। मंत्री के अलावा शिविर में नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम चैयरमैन अरुण शर्मा, युवा नेता ओमप्रकाश जी बागड़ा, गणेश तिवारी चैनपुरा, ऋषिकेश शर्मा, देशराज प्रधान,ऋषिकेश फागी, शंकर सैनी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।