शिक्षा विभाग ने रद्द किए तबादलों के आदेश,प्रधानाचार्यों के तबादले हुए निरस्त

Jaipur Rajasthan

शिक्षा विभाग में फिर एक बार प्रशासनिक उथल-पुथल देखने को मिली है। कुछ घंटे पहले जारी किए गए तबादला आदेशों को अचानक से रद्द कर दिया गया है। खास बात यह है कि रोक के बावजूद आठ ग्रेड थर्ड टीचर्स का ट्रांसफर किया गया, जबकि इनका ट्रांसफर आमतौर पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाता है। इस बार यह लिस्ट प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने खुद जारी की।

इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने 40 प्रिंसिपल्स की तबादला लिस्ट जारी की, जिसमें दौसा के 39 प्रिंसिपल्स का तबादला बाड़मेर, बांसवाड़ा, और जैसलमेर जैसे जिलों में किया गया। इस कदम से शिक्षक संगठनों में असंतोष फैल गया है। राज्य में चुनावी माहौल और उपचुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले किए गए इन तबादलों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

इससे पहले भी राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 78 नगरीय निकायों में राजनीतिक नियुक्तियों पर महज 6 घंटे बाद ही रोक लगा दी थी, जिससे प्रशासनिक फैसलों में असमंजस की स्थिति और बढ़ गई है।