बम की मिली धमकी,जयपुर में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग:कोलकाता से आई फ्लाइट में 183 यात्री सवार थे;CISF के जवान कर रहे जांच

Jaipur Rajasthan

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम को इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट ने इमरजेंसी लैंडिंग की। यह फ्लाइट कोलकाता से जयपुर आ रही थी, जब पायलट को विमान में बम होने की जानकारी मिली। इसके बाद, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क करते हुए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। फिलहाल, विमान की जांच जारी है।

इंडिगो की फ्लाइट 6E-394 ने मंगलवार को दोपहर 2:58 बजे कोलकाता से उड़ान भरी थी, जिसमें 183 यात्री सवार थे। विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग शाम 5:19 बजे निर्धारित थी, लेकिन लैंडिंग से कुछ मिनट पहले ही पायलट को बम की सूचना मिली।

पायलट ने कुशलता से शाम 5:14 बजे विमान को जयपुर एयरपोर्ट के टैंगो टैक्सी एरिया में उतारा, जो रनवे से थोड़ा दूर है और फ्लाइट को पार्क करने का क्षेत्र है। इसके बाद, सीआईएसएफ ने विमान के चारों ओर 100 मीटर का क्षेत्र घेरते हुए जांच शुरू की।

इससे पहले, 19 अक्टूबर को दुबई से जयपुर आ रही एक फ्लाइट और 15 अक्टूबर को दमाम से लखनऊ जा रही फ्लाइट को भी जयपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।

4 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देशभर के 100 से अधिक एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी सीआईएसएफ की आधिकारिक आईडी पर एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी। ईमेल में लिखा गया था, “हम दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं। सब जगह होगा बूम…बूम…बूम।” जांच के बाद, संबंधित टीम को एयरपोर्ट पर कोई खतरा नहीं मिला था।

जयपुर एयरपोर्ट को कई बार बम की धमकी मिल चुकी है, और सभी बार ये धमकियां अफवाह साबित हुई हैं। 15 फरवरी को भी जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसमें “डॉन ऑफ इंडिया” नामक आईडी से ईमेल भेजा गया था। जांच में सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने कोई संदिग्ध सामान नहीं पाया।

पिछले साल 27 दिसंबर को भी जयपुर सहित लगभग आधा दर्जन एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में भी आधिकारिक कस्टमर केयर आईडी पर ईमेल मिलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन जांच में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।