नागौर:-राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने आवास पर खींवसर विधानसभा उपचुनाव के संबंध में क्षेत्र के लोगों से रायशुमारी की। इस बैठक में खींवसर विधानसभा के विभिन्न गांवों के सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बेनीवाल ने कहा कि उम्मीदवार का चयन जनता के साथ मिलकर करना ही सच्चे लोकतंत्र का प्रतीक है।
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर यह कहा कि प्रत्याशी चयन का अंतिम निर्णय सांसद बेनीवाल पर छोड़ा जाएगा, और उन्होंने आश्वासन दिया कि हनुमान बेनीवाल का निर्णय सभी को मान्य होगा। इस अवसर पर पूर्व उप प्रधान मेघसिंह गुजर, पूर्व प्रधान पुनाराम मेघवाल, हरसोलाव सरपंच दिलीप गुर्जर, जिला परिषद सदस्य राजू बावरी और अन्य कई नेता उपस्थित थे।
बेनीवाल ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठन किसानों और युवाओं के उत्थान के लिए हुआ है। उन्होंने भाजपा की नीतियों को किसानों और युवाओं के खिलाफ बताया और कहा कि सभी को मिलकर भाजपा को हराना होगा।