‘वसुंधरा राजे लोक​प्रिय नेता, राजस्थान में उनकी भूमिका हमेशा रहेगी’:बीजेपी प्रभारी बोले- हरियाणा में जो हुड्डा ने किया,वही राजस्थान में पायलट कर रहे

Jaipur Rajasthan

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा है कि वसुंधरा राजे की भूमिका राजस्थान की राजनीति में हमेशा महत्वपूर्ण रहेगी। वसुंधरा राजे सिंधिया, जो दो बार राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं, ने राजस्थान की राजनीति में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। वे केंद्र में मंत्री भी रह चुकी हैं और राज्य की एक लोकप्रिय नेता मानी जाती हैं। अग्रवाल का मानना है कि भविष्य में भी उनकी राजनीतिक उपस्थिति बनी रहेगी।

एक इंटरव्यू में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि वसुंधरा राजे की राजनीति में भूमिका हमेशा बनी रहेगी। जयपुर में ओमप्रकाश माथुर के अभिनंदन समारोह के दौरान वसुंधरा राजे के बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि “पीतल की लौंग मिलने पर कुछ लोग खुद को सर्राफ समझ बैठते हैं”, अग्रवाल ने टिप्पणी की कि किसी एक बयान के आधार पर नेताओं के स्टैंड को स्थायी मान लेना गलत होगा। उन्होंने कहा कि तत्काल प्रतिक्रिया और दीर्घकालिक दृष्टिकोण को आपस में नहीं जोड़ा जा सकता।

वसुंधरा राजे की नाराजगी की चर्चाओं को नकारते हुए अग्रवाल ने कहा कि जब भी वे उनसे मिली हैं, उन्होंने पार्टी में अपने 10 साल के मुख्यमंत्री कार्यकाल के प्रति संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि समय के साथ वरिष्ठ नेताओं की भूमिका को स्वीकार करना पड़ता है, और वे पहले की राजनीतिक गतिविधियों से संतुष्ट हैं, साथ ही वर्तमान दायित्वों को भी सराहा।

हुड्डा ने जो काम हरियाणा में किया, वही पायलट राजस्थान में कर रहे

राधामोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस में गहलोत और पायलट खेमों पर कहा- एक उम्मीदवार जो अच्छा हो सकता था। उसे पायलट ने इसलिए टिकट नहीं लेने दिया, क्योंकि वो गहलोत का नजदीकी था। जो काम हरियाणा में हुड्डा ने किया। वही काम राजस्थान में सचिन पायलट कर रहे हैं।

उपचुनाव में 7 में से 6 सीटें जीतेंगे

अग्रवाल ने कहा- उपचुनावों में बीजेपी 7 में से 6 सीट जीतने जा रही है। हमारे पास तो एक ही सीट थी। हम इनकी लड़ाई से नहीं अपने बलबूते पर जीतेंगे। हम कम से कम 6 सीटें जीतेंगे। हम लोग अवसरवादी लोग नहीं हैं। हम अपने दम पर काम करते हैं। राजस्थान कांग्रेस में टैलेंट ही कहां बचा है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा की नामांकन सभा में कहा कि वहां मैच फिक्सिंग की चर्चा न केवल राज्य में, बल्कि दिल्ली तक फैली हुई है। गहलोत ने कहा, “मुरारी मीणा ने बहुत मेहनत की है, और हम सभी इसके गवाह हैं। यह भ्रम क्यों फैलाया गया, यह समझने की जरूरत है। आप सभी की जिम्मेदारी है कि उन्हें भारी बहुमत से सफल बनाएं।”