प्रदेश में 23 हजार खदानों पर संकट के बादल,डबल इंजन सरकार की सामने आई पोल:-टीकाराम जूली

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-राजस्थान में लगभग 23,000 खदानों पर मंडरा रहे संकट के बीच, विपक्षी नेता टीकाराम जूली ने प्रदेश और केंद्र सरकारों पर जमकर हमला बोला है। उनका कहना है कि इन खदानों के बंद होने से राज्य के करीब 15 लाख लोगों के रोजगार पर संकट आ जाएगा। जूली ने कहा, “एक तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ‘राइजिंग राजस्थान’ के तहत विदेशी निवेश के बड़े दावे कर रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ 23,000 खदानों के बंद होने से 15 लाख लोगों की रोजी-रोटी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।”

टीकाराम जूली ने अपने बयान में कहा, “प्रदेश की खदानों पर छाया संकट डबल इंजन सरकार की असलियत को उजागर कर रहा है। इन खदानों के बंद होने से जुड़े 15 लाख लोग बेरोजगार हो जाएंगे, और इसके लिए राज्य और केंद्र की सरकारें पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि 8 नवंबर से इन खदानों पर काम पूरी तरह से बंद हो जाएगा और इसके लिए मुख्यमंत्री ही जिम्मेदार होंगे।