नागौर,9 नवम्बर 2024:-राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) की विधानसभा उप-चुनाव उम्मीदवार कनिका बेनीवाल ने शनिवार को जिले के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बैराथल कल्ला, माडपुरा, आचीणा, हैसाबा, पांचोंड़ी, साटिका खुर्द, खटोड़ा, जसनाथपुरा जैसे गांवों में लोगों से संपर्क किया और भाजपा की नीतियों पर निशाना साधा।
कनिका बेनीवाल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की कुचेरा सभा के कारण एक दर्जन गांवों और ढाणियों में दिनभर बिजली कटौती की समस्या बनी रही। उन्होंने कहा, “भाजपा की नीतियों में किसानों का कोई स्थान नहीं है।” इस दौरान, उन्होंने सांसद हनुमान बेनीवाल और पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया और कांग्रेस एवं भाजपा की नीतियों से जनता को जागरूक किया।
भव्य स्वागत और समर्थन
कनिका बेनीवाल के जनसंपर्क कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। कुछ स्थानों पर जेसीबी से फूल बरसाए गए और बग्गी पर बैठाकर उनका अभिनंदन किया गया। यह स्वागत रालोपा के बढ़ते जनाधार और पार्टी के प्रति लोगों की बढ़ती निष्ठा को दर्शाता है।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया समर्थन
इस मौके पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि रालोपा की प्राथमिकता हमेशा जनता के विकास कार्य करना रही है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य टोल-मुक्त राजस्थान, किसानों को मुफ्त बिजली, और किसानों का कर्ज माफ करने जैसे मुद्दों को लेकर संघर्ष करना है।”
सांसद बेनीवाल ने कहा कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र में उनकी पार्टी ने सड़कों का जाल बिछाया, ढाणियों को रोशन किया और विकास को अपनी प्राथमिकता बनाई। उन्होंने जनता से अपील की कि 13 नवम्बर को बोतल के चिन्ह पर वोट डालें। इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल और इंदिरा देवी बावरी भी मौजूद थे, जिन्होंने मतदाताओं से इस चुनाव में रालोपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर रालोपा के अन्य नेता, जैसे मेघसिंह चौधरी और भागीरथ डूडी भी साथ थे।
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पार्टी नेताओं ने यह भी आश्वासन दिया कि रालोपा लगातार जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्षरत रहेगी और इस चुनाव में जनता के विश्वास को जीतेगी।