प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के तहत बोकारो के चंदनकियारी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा की नीतियों का समर्थन करते हुए राज्य के विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में “रोटी, माटी और बेटी की सुरक्षा” का नारा दिया और दावा किया कि भाजपा का एकमात्र मंत्र है—”हमने झारखंड बनाया है, हम ही इसे संवारेंगे”।
प्रधानमंत्री ने झारखंड के विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता का भी उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे” की सोच को हर झारखंडवासी को अपनाना होगा।
कांग्रेस और झामुमो पर आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और झामुमो पर झारखंड के ओबीसी समाज को आपस में बांटने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह चाहते हैं कि ओबीसी की छोटी-छोटी जातियां आपस में लड़ें और अपनी आवाज कमजोर कर लें।” मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस और झामुमो जातियों को बांटकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस के मंसूबों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने फिर से धारा 370 को लागू करने की साजिश शुरू की है, लेकिन भाजपा इस योजना को कभी सफल नहीं होने देगी।
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा
प्रधानमंत्री ने झारखंड में भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “झामुमो के नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों कमा रहे हैं और यह पैसे जनता से लूटे गए हैं। अगर भाजपा की सरकार बनी, तो हम इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी सजा दिलवाएंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा राज्य में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अदालत में लड़ेगी और उन्हें सलाखों के पीछे डालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
रोजगार और पारदर्शिता पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के चुनावी अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि वहां की सरकार ने युवाओं को बिना किसी “खर्ची” और “पर्ची” के पारदर्शी तरीके से नौकरी देना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार आने के बाद ऐसे ही मॉडल को लागू किया जाएगा।
“हम यहां भी बिना खर्ची, बिना पर्ची का कल्चर लाएंगे। आपको किसी भी तरह के रिश्वतखोरी या पैरवी से बचकर काम करना होगा,” मोदी ने जनता से अपील की।
झारखंड में रोजगार के अवसर और माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
प्रधानमंत्री ने झारखंड में भर्ती माफिया और पेपर लीक माफिया के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का वादा किया। उन्होंने कहा, “हम उन लोगों को पाताल से ढूंढ़कर जेल में डालेंगे, जिन्होंने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है।” मोदी ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को पारदर्शी तरीके से पांच लाख रोजगार के अवसर प्रदान करेगी, जिसमें ना तो पेपर लीक होगा और ना ही किसी तरह की पैरवी चलेगी।
रांची में प्रधानमंत्री का रोड शो
प्रधानमंत्री मोदी ने बोकारो की जनसभा के बाद रांची में रोड शो किया। यह रोड शो रांची के रातू रोड क्षेत्र से शुरू होकर न्यू मार्केट चौक तक करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर आयोजित किया गया। इस क्षेत्र को भाजपा का कोर वोट बैंक माना जाता है, जहां 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भारी जीत दर्ज की थी।
प्रधानमंत्री के इस रोड शो के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रांची एयरपोर्ट से लेकर रोड शो तक की सुरक्षा के लिए 16 सेक्टर में पुलिस तैनात की गई है और लगभग 375 मार्गों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
भाजपा का गठबंधन और चुनावी रणनीति
इस चुनाव में भाजपा आजसू, जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में है। भाजपा 68, आजसू 10, जदयू 2 और लोजपा (रामविलास) 1 सीट पर उम्मीदवार उतार रही है। राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे—13 और 20 नवंबर को, जबकि चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे।